सार

Odisha News: ओडिशा में शुक्रवार को बिजली गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए। बिजली गिरने से कोरापुट जिले में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है।

Odisha News: ओडिशा में शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा हादसा हो गया। सिर्फ एक दिन में 14 लोगों की मौत हो गई जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। फिलहाल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। कोरापुट जिले के लक्ष्मीपुर ब्लॉक के ओडियापेंठ पंचायत के परदीगुड़ा गांव में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ, जहां 3 लोगों की मौत हो गई।

बिजली गिरने से हुई 14 लोगों की मौत

मृतकों की पहचान 60 वर्षीय बुद्री माडिंगा, 16 वर्षीय कासा माडिंगा और 35 वर्षीय अंबिका काशी के रूप में हुई है। बुद्री के पति हिंगु माडिंगा समेत पांच अन्य लोगों को गंभीर हालत में लखीमपुर के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

तेज आंधी और बारिश के साथ बिजली भी गिरी

बताया जा रहा है कि शुक्रवार दोपहर को इलाके में कालबैसाखी तूफान आया जिसमें तेज आंधी और बारिश के साथ बिजली भी गिरी। बिजली की जोरदार गड़गड़ाहट से पूरा आसमान थर्रा उठा और कई लोग इसकी चपेट में आ गए।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेता शशि थरूर का नेतृत्व बनेगा देश की आवाज़, जानिए क्या है इस मिशन का राज़?

एक झोपड़ी में शरण लेने पहुंचे थे ग्रामीण

कोरापुट जिले के परदीगुड़ा गांव में खेत में लोग काम करने जा रहे थे तभी अचानक से बारिश होने लगी। आंधी से बचने के लिए पास की एक झोपड़ी में शरण लेने पहुंचे। लेकिन अचानक उसी झोपड़ी पर बिजली गिर गई। इस हादसे में 60 वर्षीय बुद्री माडिंगा, उनकी 16 वर्षीय पोती कासा माडिंगा और 35 वर्षीय अंबिका काशी की मौके पर ही मौत हो गई।

एक और घटना में सिमिलीगुड़ा प्रखंड के खालपड़ी गांव में 32 वर्षीय दास जानी की भी बिजली गिरने से मौत हो गई। वहीं, नवरंगपुर जिले के उमरकोट प्रखंड के बेनोरा गांव में बिजली गिरने से एक नाबालिग की मौत हो गई और उसका दादा गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।