Kolkata Law Student Rape: कोलकाता लॉ स्टूडेंट गैंगरेप केस में CCTV फुटेज सामने आया है जिसमें छात्रा को घसीटते हुए दिखाया गया। Trinamool नेताओं के विवादित बयानों पर सियासत गरमाई, BJP ने जांच के लिए बनाई कमेटी। पढ़ें पूरी खबर।

Kolkata Law Student Rape: कोलकाता के साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज (South Calcutta Law College) में 24 वर्षीय छात्रा के साथ हुए गैंगरेप केस में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) में साफ दिख रहा है कि दो आरोपी छात्रा को कॉलेज गेट से खींचते हुए अंदर ले जाते हैं। यहीं कॉलेज के गार्ड रूम में 25 जून को छात्रा के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया था।

सीसीटीवी ने पीड़िता की शिकायत को किया साबित

पुलिस अधिकारी ने बताया: फुटेज से पीड़िता की शिकायत की पुष्टि होती है। इसमें तीनों आरोपी, सुरक्षा गार्ड और पीड़िता की गतिविधियां साफ नजर आ रही हैं। फिलहाल फुटेज की गहन जांच की जा रही है। पुलिस को शक है कि छात्रा ने मुख्य आरोपी मनोजित मिश्रा (Manojit Mishra) के शादी के प्रस्ताव को ठुकराया था जिस वजह से गैंगरेप को अंजाम दिया गया।

चार गिरफ्तार, SIT कर रही जांच

इस मामले में अब तक चार लोग मनोजित मिश्रा, प्रोमित मुखर्जी, जैद अहमद और कॉलेज गार्ड को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोप है कि मनोजित ने छात्रा से रेप किया जबकि अन्य दो ने वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने की कोशिश की। केस की जांच के लिए एक पांच सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) गठित किया गया है जिसकी अगुवाई असिस्टेंट कमिश्नर रैंक के अधिकारी कर रहे हैं।

पीड़िता ने क्या कहा?

पीड़िता ने कहा कि तीन आरोपियों सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की छात्र शाखा की बैठक के बाद 15 जून को शाम 7:30 बजे उसे घेर लिया। दो आरोपियों ने उसे एक आरोपी के साथ एक कमरे में बंद कर दिया जिसने उसके साथ रेप किया। पीड़िता ने बताया कि मैंने विरोध किया। मैंने रोते हुए उससे कहा कि मुझे जाने दे। मैंने उसके पैर भी छुए लेकिन उसने मुझे जाने नहीं दिया। उसने यौन संबंध बनाने के इरादे से मुझे मजबूर करने की कोशिश की। मैं उसे पीछे धकेलती रही। मैंने उससे कहा कि मुझे जाने दे। मैंने कहा कि मैं ऐसा नहीं कर सकती, मेरा एक प्रेमी है और मैं उससे प्यार करती हूं।

इसके तुरंत बाद, पीड़िता को हमले के दौरान एंजाइटी का दौरा पड़ा और उसने इनहेलर के लिए गिड़गिड़ाया तो इनहेलर लाकर दिया। इसके बाद उसने बाहर भागने की कोशिश की लेकिन तीनों लोगों ने उसे पकड़ लिया, उसे गार्ड रूम में ले गए, गार्ड को बाहर निकाल दिया और उसके साथ मारपीट की। उसके बयान में यह भी दावा किया गया कि यौन उत्पीड़न के दौरान उसके सिर पर हॉकी स्टिक से वार किया गया था। पीड़िता ने शिकायत में उल्लेख किया कि कथित बलात्कार के दौरान, पुरुषों ने उसे अपने परिवार और प्रेमी को जान से मारने की धमकी देते हुए दुर्व्यवहार के बारे में किसी को न बताने के लिए कहा। तीन घंटे से अधिक समय बाद, आरोपियों ने पीड़िता को अधिकारियों को सूचित न करने की चेतावनी देकर जाने दिया।