Kolkata Law College Rape: कोलकाता साउथ लॉ कॉलेज में 24 वर्षीय छात्रा से गैंगरेप का मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि टीएमसीपी से जुड़े नेता ने अपने साथियों के साथ मिलकर गार्डरूम में रेप किया। मामला गरमाया।
Kolkata Law College Rape: कोलकाता के साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज (South Calcutta Law College) में 24 वर्षीय छात्रा के साथ गैंगरेप (Gangrape) का सनसनीखेज मामला सामने आया है। छात्रा की आपबीती बेहद शर्मसार करने वाली है। पीड़िता ने बताया कि एक आरोपी उसके साथ बर्बरतापूर्वक जब रेप कर रहा था तो दो उसे देख रहे थे। बताया जा रहा है कि यह रेप तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद (TMCP) से जुड़े नेता और उसके दो साथियों ने बुधवार रात उसे गार्डरूम में कैद कर किया।
क्या है पीड़िता का आरोप?
पुलिस शिकायत के मुताबिक, बुधवार रात करीब 7:30 बजे छात्रा पर 'J', 'M' और 'P' नामक तीन लोगों ने हमला किया। शिकायत में कहा गया कि 'M' और 'P' ने उसे गार्डरूम में 'J' के साथ बंद कर दिया।
पीड़िता ने बताया कि मैंने बहुत संघर्ष किया, रोई, उससे पैर पकड़कर छोड़ने की भी भीख मांगी। मैंने कहा कि मेरा बॉयफ्रेंड है, मैं उससे प्यार करती हूं... लेकिन उसने नहीं छोड़ा।
घबराहट के दौरान इनहेलर मांगा
छात्रा ने अपनी शिकायत में यह बताया कि मुझे पैनिक अटैक आया और सांस लेने में तकलीफ होने लगी। मैंने उनसे इनहेलर लाने की गुहार लगाई। 'M' ने इनहेलर लाकर दिया। फिर भी मैंने भागने की कोशिश की लेकिन उन्होंने पकड़ लिया।
उसने कहा कि बाद में मुख्य गेट बंद कर दिया गया था और गार्ड भी मदद नहीं कर पाया। आरोप के मुताबिक, तीनों ने उसे गार्डरूम में ले जाकर बंधक बना लिया और 'J' ने जबरन कपड़े उतारकर बलात्कार किया। 'M' और 'P' ने सब कुछ खड़े होकर देखा और पीड़िता को धमकाते रहे कि अगर किसी को बताया तो परिवार और बॉयफ्रेंड को जान से मार देंगे।
हॉकी स्टिक से हमला भी किया गया
पीड़िता ने कहा कि जबरन रेप करते समय मेरे सिर पर हॉकी स्टिक से भी वार किया गया। रात 10:50 बजे उन्होंने मुझे छोड़ दिया लेकिन जाते-जाते चेतावनी दी कि अगर किसी को बताया तो अंजाम बुरा होगा।
राजनीति में उबाल: भाजपा-टीएमसी आमने-सामने
इस वारदात ने पिछले साल के RG Kar मेडिकल कॉलेज में हुए रेप और हत्या कांड की यादें ताजा कर दी हैं। भाजपा (BJP) ने इस घटना को तूल देते हुए आरोप लगाया कि मुख्य अभियुक्त मन्नोजीत मिश्रा (Manojit Mishra) तृणमूल छात्र परिषद (TMCP) का नेता है और तृणमूल कांग्रेस उसे बचाने की कोशिश कर रही है। भाजपा ने सोशल मीडिया पर मन्नोजीत मिश्रा की वरिष्ठ टीएमसी नेताओं के साथ तस्वीरें भी साझा कीं, जिसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी भी नजर आ रहे हैं।
टीएमसी ने स्वीकारा आरोपी से संबंध लेकिन सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया
तृणमूल कांग्रेस ने अपने पहले बयान में माना कि मुख्य अभियुक्त का संबंध टीएमसीपी से रहा है लेकिन उन्होंने दावा किया कि इसका मतलब यह नहीं कि उसे सजा से बचाया जाएगा। पार्टी ने कहा कि दोषी पाए जाने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।