Kolkata Law College Rape Case में मुख्य आरोपी Monojit 'Mango' Mishra का महिलाओं के प्रति उत्पीड़न, राजनीतिक संरक्षण का आरोप, और TMC (Trinamool Congress) की चुप्पी ने बढ़ाई चिंता। पढ़ें पूरी खबर।

Kolkata Law College Rape Case: कोलकाता लॉ कॉलेज में 24 वर्षीय छात्रा के साथ हुए गैंगरेप (Gangrape) ने पूरे राज्य को झकझोर दिया है। मुख्य आरोपी मनोजीत मैंगो मिश्रा (Monojit 'Mango' Mishra) का नाम सामने आने के बाद छात्राओं ने कॉलेज के भीतर उनके आतंक का खुलासा किया है। छात्राओं ने बताया कि मिश्रा का डर ऐसा था कि कई लड़कियों ने उनकी वजह से क्लास तक छोड़ने का मन बना लिया था।

फोटो खींचना, मॉर्फ करना, अश्लील व्हाट्सऐप शेयरिंग

पूर्व छात्रा ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि वो लड़कियों की तस्वीरें खींचकर उन्हें मॉर्फ करता और व्हाट्सऐप (WhatsApp) ग्रुप्स में वायरल करता था। कई बार उसने छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment) भी किया। इतनी दहशत का माहौल था कि क्लास जाने से डर लगता था।

2019 से लेकर 2024 तक अपराधों का सिलसिला

एक छात्रा ने बताया कि 2019 में उसने कॉलेज में ही एक लड़की के कपड़े फाड़ दिए थे। 2024 में उसने कॉलेज के सिक्योरिटी गार्ड को पीटा और संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। उसके खिलाफ कई एफआईआर (FIR) दर्ज हुईं, लेकिन राजनैतिक संरक्षण की वजह से कोई कार्रवाई नहीं हुई।

TMC नेताओं से नजदीकी का दावा, छात्रों और शिक्षकों में डर

बयान के मुताबिक, मिश्रा खुलेआम कहता था कि वो TMC के बड़े नेताओं के बेहद करीबी हैं। इस वजह से कॉलेज का स्टाफ और शिक्षक भी उस पर कार्रवाई करने से डरते थे। हालांकि, विवाद बढ़ने के बाद टीएमसी ने मनोजीत मिश्रा से दूरी बना ली है। लेकिन विपक्षी पार्टियों का आरोप है कि सत्ताधारी पार्टी के संरक्षण में ही ऐसे असामाजिक तत्व अपराध कर बच निकलते हैं।

गैंगरेप केस में तीन गिरफ्तार, ब्लैकमेलिंग के लिए बनाया वीडियो

इस बीच 25 जून को हुई वारदात में Monojit Mishra ने 24 वर्षीय छात्रा के साथ रेप किया जबकि सहआरोपी प्रमित मुखोपाध्याय और जाइब अहमद ने इस घिनौने कृत्य का वीडियो बनाकर पीड़िता को ब्लैकमेल करने की साजिश रची। तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस ने जांच तेज कर दी है।

पारिवारिक हालात: कलिघाट मंदिर के पुजारी हैं पिता, मां हैं बीमार

मनोजीत का परिवार भी उससे परेशान बताया जा रहा है। उसके पिता कलिघाट मंदिर (Kalighat Temple) में पुजारी हैं जबकि मां न्यूरोलॉजिकल बीमारी से ग्रस्त हैं। एक छात्रा ने बताया कि मिश्रा के माता-पिता ने भी उसे त्याग दिया था।