सार

Anti-Terrorists operation: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन के दौरान भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया। White Knight Corps ने दी जानकारी। जानें ऑपरेशन से जुड़ी ताज़ा अपडेट।

 

Anti-Terrorists operation: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के किश्तवाड़ (Kishtwar) जिले में गुरुवार सुबह आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। इस ऑपरेशन के दौरान भारतीय सेना (Indian Army) का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। सेना और आतंकियों का मुठभेड़ अभी जारी है।

White Knight Corps ने सर्वोच्च बलिदान की दी जानकारी

भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर (White Knight Corps) ने X (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी दी कि ऑपरेशन के दौरान एक बहादुर जवान को गोली लगी थी। बताया कि चल रहे ऑपरेशन के दौरान जबरदस्त गोलीबारी जारी है। हमारे एक जांबाज गंभीर रूप से घायल हुए और तमाम चिकित्सकीय प्रयासों के बावजूद उन्होंने दम तोड़ दिया। ऑपरेशन अभी जारी है।

 

 

कश्मीर में आतंक के खिलाफ निर्णायक अभियान

सेना और सुरक्षाबलों की ओर से किश्तवाड़ और आसपास के इलाकों में आतंकियों के खिलाफ लगातार तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पिछले कुछ हफ्तों में जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों (Kashmir Terror Activities) में इजाफा देखा गया है, खासकर दक्षिण कश्मीर और चिनाब घाटी (Chenab Valley) क्षेत्र में आतंकी एक्टीविटीज काफी बढ़ी हुई हैं।

लोकल इंटेलिजेंस के इनपुट के आधार पर कार्रवाई

इस ऑपरेशन की शुरुआत खुफिया जानकारी के आधार पर हुई थी जिसमें कुछ आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई गई थी। सेना और पुलिस ने इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

पिछले ऑपरेशन से जुड़ाव

हाल ही में पहलगाम (Pahalgam) में हुए आतंकी हमले और इसके बाद ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) में पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाए जाने के बाद, आतंकी संगठनों की गतिविधियों में तेज़ी आई है। किश्तवाड़ की यह मुठभेड़ इसी कड़ी का हिस्सा मानी जा रही है।