Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर आज सर्वदलिय बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की और उन्होंने सभी नेताओं को ऑपरेशन से जुड़ी जानकारी दी। बैठक के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मौजूदा हालात की जानकारी दी। दोनों के बीच करीब 50 मिनट तक बातचीत हुई। सर्वदलीय बैठक खत्म होने के बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बड़ा बयान दिया।
किरेन रिजिजू ने दिया बड़ा बयान
उन्होंने कहा कि यह अभियान अभी पूरा नहीं हुआ है, बल्कि यह ऑपरेशन चल रहा है। रिजिजू ने बताया कि भारतीय सशस्त्र बलों ने इस अभियान को बेहद सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की नीति इस मामले में बिल्कुल स्पष्ट है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच और मंशा को दुनिया पहले ही समझ चुकी है। प्रधानमंत्री चाहते हैं कि ऐसे समय में देश एकजुट रहे और कोई मतभेद न हो।
यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर के बाद सर्वदलीय बाठक के लिए पीएम का संदेशः सभी भारतीय एकजुट हों
राहुल गांधी ने क्या?
सर्वदलीय बैठक के बाद लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, "हमने सरकार को पूरा समर्थन दिया है। जैसा कि खरगे जी ने कहा, सरकार ने बताया कि कुछ मुद्दे ऐसे हैं जिन पर सार्वजनिक चर्चा नहीं की जा सकती... सभी दलों ने इस पर समर्थन जताया है।"
वहीं, AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बैठक में उन्होंने सुझाव दिया कि आतंकवादी संगठन टीआरएफ के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अभियान चलाया जाना चाहिए। साथ ही, पाकिस्तान को FATF की ग्रे लिस्ट में डालने के लिए भी भारत को कोशिश करनी चाहिए।