Operation Sindoor: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर सभी दलों की बैठक में विपक्ष से एकजुट रहने की अपील की है। इस बैठक में सरकार ने विपक्षी नेताओं को ऑपरेशन की जानकारी दी और बताया कि किस तरह भारतीय सेना ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकी ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की। यह अब तक के सबसे बड़े सीमा पार अभियानों में से एक बताया गया है।
राहुल और खरगे समेत कई दिग्गज नेता मौजूद
इस सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने इस बैठक में हिस्सा लिया, जबकि तृणमूल कांग्रेस से सौगत रॉय और डीएमके की ओर से टी.आर. बालू मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Scalp मिसाइल से HAMMER बम तक, भारत के इन हथियारों ने किया आतंक के ठिकानों को तबाह
पहलगाम हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया
भारत ने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया जिसमें पाकिस्तान और कश्मीर कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में स्थित नौ आतंकी ठिकानों को मिसाइल हमलों के जरिए तबाह कर दिया गया। इस संयुक्त अभियान को भारतीय सेना और वायुसेना ने मिलकर अंजाम दिया। इसमें लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे खूंखार आतंकी संगठनों के ठिकानों को निशाना बनाया गया। ये ठिकाने आतंकी सरगना हाफिज सईद और मसूद अजहर के सबसे सुरक्षित अड्डे माने जाते थे।