सार

Operation Sindoor: भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' से पहलगाम हमले का बदला लिया। पाकिस्तान को लेकर सेना प्रमुख जनरल विज ने बड़ा बयान दिया है। 

Operation Sindoor: भारत ने पहलगाम हमले का बदला ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए पाकिस्तान को दिया। भारत के इस कदम को पूरी दुनिया ने सराहा है। भारत ने यह साफ कर दिया है कि अब वह आतंकवाद के खिलाफ कोई नरमी नहीं बरतेगा। पाकिस्तान को भी यह समझ में आ गया है कि भारत अब पहले की तरह चुप नहीं बैठेगा। इस ऑपरेशन के बाद पूर्व सेना प्रमुख जनरल निर्मल चंद्र विज ने पाकिस्तान पर कड़ा बयान दिया है।

"पाकिस्तान कभी नहीं सुधरेगा”

उन्होंने कहा, "पाकिस्तान कभी नहीं सुधरेगा, झूठ बोलना उसकी आदत और फितरत में शामिल है।" उन्होंने कहा कि जब भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की बात सामने आई तो पाकिस्तानी सेना के DGMO ने खुद भारत से सीजफायर की गुहार लगाई थी। इस पद की भूमिका बहुत अहम होती है खासकर भारत-पाक संघर्ष के समय पर।

पूर्व सेना प्रमुख जनरलएन.सी. विज ने क्या कहा?

शुक्रवार को एक मीडिया चैनल से बातचीत में पूर्व सेना प्रमुख जनरलएन.सी. विज ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों के ठिकानों पर हमला किया। उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान को साफ संदेश दे दिया है कि अब उसका परमाणु का डर काम नहीं आएगा और भारत अपनी सुरक्षा और अखंडता की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है।

“पाकिस्तान कभी नहीं सुधर सकता”

जनरल विज ने यह भी कहा कि उनके लंबे अनुभव ने उन्हें सिखाया है कि पाकिस्तान कभी नहीं सुधर सकता, क्योंकि झूठ बोलना उसकी फितरत में है। हाल ही में उन्होंने एक किताब लिखी है जिसका नाम‘Alone in the Ring - Decision Making in Critical Times’ है।

जनरल विज का कहना है कि यह किताब आज के हालात को देखते हुए भविष्यवाणी जैसी लगती है क्योंकि इसमें उन्होंने लिखा था कि पाकिस्तान जैसा पड़ोसी देश बहुत कट्टर और अविश्वसनीय है। भारत ने हमेशा शांति की कोशिश की है लेकिन पाकिस्तान की सरकार आतंकवाद को ही बढ़ावा देती रही है।

यह भी पढ़ें: "असीम मुनीर ने रात 2:30 बजे फोन किया फिर..." शहबाज शरीफ ने बताया ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को कहां हुआ भारी नुकसान

सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह की तारीफ

इसके अलावा जनरल विज ने कहा, "भारत एक बहुत ही मजबूत देश है और हमने पूरी दुनिया को यह दिखा दिया है कि हम हर कदम सोच-समझकर उठाते हैं। पहली ब्रीफिंग जो विदेश सचिव और दो महिला अधिकारियों ने दी थी उन्होंने बहुत अच्छा काम किया और यह साफ कर दिया कि भारत की कार्रवाई आतंकियों के ठिकानों के खिलाफ थी। हमारा इरादा पाकिस्तान जैसे देश के खिलाफ कोई जंग छेड़ने का नहीं था और न ही हम टकराव बढ़ाना चाहते थे।"

उन्होंने आगे कहा, " पाकिस्तान ने खुद ही हालात को और बिगाड़ा और उसका खामियाजा भी भुगता है। मुझे लगता है कि कश्मीर हमेशा पाकिस्तान के लिए देश को एकजुट करने का एक हथियार रहा है। यही वजह है कि उनके कामकाज को समझना आसान नहीं होता।"