सार
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत हुई। इसके चलते पूरे देश में आक्रोश है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना को लेकर कैबिनेट की बैठक की। यह बैठक करीब 2.5 घंटा चली। आतंकी हमले से संबंधित स्थिति पर गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सभी दलों से बात कर रहे हैं।
पहलगाम हमला के बाद पीएम मोदी ने सऊदी अरब की अपनी यात्रा को छोटा किया और बुधवार को दिल्ली लौट आए। सुरक्षा समिति की बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल हुए। डोभाल ने प्रधानमंत्री को जमीनी हालात के बारे में जानकारी दी।
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने की सुरक्षा समीक्षा बैठक
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को सुरक्षा समीक्षा बैठक की है। बैठक के दौरान, उपराज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार लोगों की हत्या का बदला लेने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सरकार यह भी तय करेगी कि आतंकवाद के ऐसे कायराना कृत्य दोबारा न हों।
उपराज्यपाल ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने निर्देश दिया है कि पहलगाम आतंकवादी हमले के अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। आतंकवाद के इकोसिस्टम को पूरी तरह से नष्ट किया जाना चाहिए।
हिमाचल पुलिस ने जम्मू-कश्मीर से लगी सीमा पर चौकसी बढ़ाई
हिमाचल प्रदेश पुलिस ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरे राज्य में सुरक्षा बढ़ा दिए हैं। चंबा और कांगड़ा जिलों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इन दोनों जिलों की सीमा जम्मू-कश्मीर से लगती है। फील्ड यूनिटों को संवेदनशील क्षेत्रों, पर्यटन स्थलों, बस स्टैंड, धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक समारोहों में निगरानी और गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।