सार

Indian Navy ने Arabian Sea में BrahMos Missile Firing कर दी अपनी ताकत का प्रदर्शन, वहीं Pahalgam Terror Attack के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव गहरा गया। जानिए पूरी खबर।

 

India Pakistan Tension: भारतीय नेवी ने अरब सागर में जबरदस्त शक्ति प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को खुली चुनौती देते हुए अपनी एंटी-शिप और एंटी-सरफेस मिसाइल फायरिंग की है। भारतीय नौसेना ने कोलकाता क्लास डेस्ट्रायर (Kolkata-Class Destroyers) और नीलगिरी (Nilgiri) व क्रिवक-क्लास फ्रिगेट्स (Krivak-Class Frigates) से ब्रह्मोस क्रूस मिसाइलें (BrahMos Cruise Missiles) दागीं। यह टेस्टिंग, भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच एक बड़ी सैन्य प्रक्रिया मानी जा रही है। नेवी ने टेस्टिंग के विजुअल्स भी साझा किए। Navy ने कहा कि ये परीक्षण प्लेटफॉर्म, सिस्टम और क्रू की Long-Range Precision Strike क्षमता को फिर से प्रमाणित करने के लिए किए गए।

Indian Navy ने अपने ऑनलाइन पोस्ट में लिखा कि भारतीय नौसेना के जहाजों ने लंबी दूरी की सटीक आक्रामक हड़ताल के लिए प्लेटफार्मों, प्रणालियों और चालक दल की तत्परता को फिर से प्रमाणित करने और प्रदर्शित करने के लिए कई सफल एंटी-शिप फायरिंग की। भारतीय नौसेना किसी भी समय कहीं भी किसी भी तरह से राष्ट्र के समुद्री हितों की रक्षा करने में युद्ध के लिए तैयार, विश्वसनीय और भविष्य के लिए तैयार है।

Pahalgam Terror Attack के बाद India-Pakistan में बढ़ा तनाव

यह शक्ति प्रदर्शन ऐसे समय पर हुआ है जब Pahalgam में टूरिस्टों की कत्लेआम के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। जम्मू-कश्मीर में 26 निर्दोष सैलानियों की हत्या के बाद भारत ने पाकिस्तान के नागरिकों को देश छोड़ने का आदेश दे दिया है और इंडस-वैली वाटर ट्रीटी को भी सस्पेंड कर दिया है।

पाकिस्तान ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए भारत के साथ सभी द्विपक्षीय समझौते सस्पेंड कर दिए हैं। इसके अलावा, LoC (Line of Control) पर पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर उल्लंघन हो रहे हैं जिनका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। हालांकि, अब तक किसी भी ओर से हताहतों की सूचना नहीं है।

पीएम मोदी ने कहा- हर भारतीय का खून खौल रहा है

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'Mann Ki Baat' कार्यक्रम में कहा कि शांति लौट रही थी कश्मीर में, लेकिन देश और जम्मू-कश्मीर के दुश्मनों को यह मंजूर नहीं था। हर भारतीय का खून खौल रहा है। जो अपनों को खो चुके हैं, उनके दर्द को हर भारतवासी महसूस कर रहा है। प्रधानमंत्री ने आतंकियों को चेताते हुए कहा कि भारत हर हाल में आतंक के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करेगा।