Operation Sindoor: भारत और पाकिस्तान के बीच इस समय बॉर्डर पर हालात बेहद खराब हैं। दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं। भारतीय सेना आतंकियों का सफाया करने की कोशिश करती है, तो वहीं दूसरी ओर पाक अपनी नापाक हरकत लेकर सामने आ जाता है। पाकिस्तानी सेना आतंकियों के सपोर्ट में आकर भारत से बदला लेना चाहता और फिर आसपास के शहरों को निशाना बनाता है। लेकिन, उसके बावजूद भारतीय सेना के आगे घुटने टेक देता है और उनकी हर एक प्रयास नाकाम हो जाती है। इतना ही नहीं, पाक कई तरह के दावे करकर भी भारत को झुकाने का पर्यटन करता है, वो भी बाद में झूठ साबित हो जाता है। ऐसा ही कुछ एक बार फिर देखने को मिला है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर पाकिस्तान से माफी मांगते हुए नजर आ रहे हैं। उस वायरल वीडियो में वो मंच पर खड़े होकर कहते हैं 'आज मैं विश्व भर से माफी मांगने आया हूं। हमने विचार किया था, कि पाकिस्तान को चार भागों में बांट देंगे। हमने सोचा था कि पाकिस्तान को बिखर देंगे। लेकिन, आज हालात बिल्कुल उलट हो गए हैं। पाकिस्तान ने हमें ऐसा जवाब दिया है, जिसके चलते हमने अपने जमीन पर बगावत के बीज बो दिए हैं।' अब इस वीडियो की पूरी सच्चाई जानते हैं।

Scroll to load tweet…

क्या है एस जयशंकर के वीडियो की असली सच्चाई?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो में किसी तरह की सच्चाई नहीं है। यह एक AI जेनरेटेड वीडियो है, जिसमें देश के विदेश मंत्री एस जयशंकर पाकिस्तान से माफी मांगते हुए नजर आ रहे हैं। बाद में इसे PIB फैक्ट चेक में पता किया गया, कि यह वीडियो फेक है और ऐसी किसी तरह की बात जयशंकर ने नहीं कही है। इसके साथ ही फैक्ट चेक के बाद लिखा गया कि 'ऐसे फेक वीडियो से पूरी तरह सावधान रहें।'

भारत के पीटने के बाद पाकिस्तान का काला करतूत

भारत से लगातार मुंह की खा रहा पाकिस्तान अब सोशल मीडिया और हैकर का सहार ले रहा है। दुनिया में भारत को नीचा दिखाने के लिए झूठ प्रचार करने में लगा हुआ है। कभी AI वीडियो बनाकर भ्रम फैलाता है, तो कभी पाकिस्तानी सेना के द्वारा गलत दावे करता है। हालांकि, इसके लिए भारत सरकार ने पहले ही बड़ी तैयारियां कर रखी हैं। कई फेक अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया गया है। पाकिस्तानी वेब सीरीज, मूवी और एंटरटेनमेंट शोज को भी भारत में बंद कर दिया है। देशवासियों को लगातार फेक चीजों से बचने की सलाह दी जा रही है।