Axiom-4: ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला आज अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरेंगे। वह एक्सिओम-4 मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक जाएंगे। राकेश शर्मा के बाद वह अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले दूसरे भारतीय बनेंगे।
Axiom-4: भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला आज यानी बुधवार को इतिहास रचने वाले हैं। वह भारत के दूसरे ऐसे व्यक्ति होंगे जो अंतरिक्ष में जाएंगे। इससे पहले 1984 में राकेश शर्मा ने अंतरिक्ष में जाकर लगातार 8 दिन पृथ्वी के चक्कर लगाए थे।
आज दोपहर 12:01 बजे लांच करने का लक्ष्य
नासा ने मंगलवार को बताया कि शुभांशु शुक्ला को अंतरिक्ष में ले जाने वाला मिशन axiom-4 अब 25 जून को लॉन्च किया जाएगा। इस मिशन में शुभांशु को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशनतक ले जाया जाएगा। नासा ने अपने बयान में कहा है कि एक्सिओम मिशन-4 को बुधवार, 25 जून को दोपहर 12:01 बजे लॉन्च करने का लक्ष्य तय किया गया है।
मिशन के पायलट होंगे शुभांशु
इस ऐतिहासिक मिशन में भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला बतौर पायलट शामिल होंगे। उनके साथ पोलैंड के स्लावोस्ज उजनांस्की-विस्नीवस्की, हंगरी के टिबोर कापू और मिशन की कमांडर अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री पैगी व्हिटसन भी अंतरिक्ष की उड़ान भरेंगे।
यह भी पढ़ें: DGCA Safety Report 2025: दिल्ली-मुंबई एयरपोर्ट पर गंभीर सुरक्षा चूक, 7 दिन में सुधार का निर्देश
अब तक छह बार टल चुका मिशन
यह मिशन स्पेसएक्स के फाल्कन-9 रॉकेट के जरिए फ्लोरिडा स्थित नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर के लॉन्च कॉम्प्लेक्स 39ए से रवाना होगा। गौरतलब है कि यह मिशन अब तक छह बार टल चुका है। पहले इसे 29 मई को लॉन्च किया जाना था, लेकिन तकनीकी और अन्य कारणों से तारीखें बार-बार बदली गईं। अब नई तारीख 25 जून तय की गई है। नासा ने यह भी बताया कि मिशन की डॉकिंग 26 जून को भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर होगी।