सार

भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर का वीडियो जारी किया है, जिसमें पहलगाम हमले के बाद दुश्मन को सबक सिखाने की बात कही गई है। 9 मई की रात सेना ने दुश्मन की पोस्ट को तबाह कर दिया।

Operation Sindoor: इंडियन आर्मी (Indian Army) ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ऑपरेशन सिंदूर का नया वीडियो जारी किया है। भारतीय सेना की पश्चिमी कमान ने शेयर किए गए वीडियो में कहा, "योजना बनाई गई, ट्रेनिंग दी गई और अंजाम दिया गया।"

वीडियो में भारतीय सेना के जवान ने कहा, "ये शुरुआत पहलगाम आतंकी हमले से हुई। गुस्सा नहीं लावा था। दिमाग में बस एक ही बात अबकी बार सबक ऐसा सिखाएंगे कि इनकी पीढ़ियां याद रखेंगी। ये बदले की भावना नहीं थी। ये न्याय था।"

 

 

जवान ने कहा, "9 मई रात को करीब 9 बजे जिस भी दुश्मन के पोस्ट ने युद्ध विराम का उल्लंघन किया उन सभी पोस्ट को भारतीय सेना ने मिट्टी में मिला दिया। दुश्मन अपनी पोस्ट छोड़ भागता नजर आया। ऑपरेशन सिंदूर केवल एक कार्रवाई नहीं, पाकिस्तान के लिए वो सबक था जो उसने दशकों से नहीं सीखा था।"