सार

पाकिस्तान ने भारत पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए, जिन्हें S-400 डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया। भारत ने अब तक पाकिस्तान के 3 फाइटर जेट्स मार गिराए और जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है।

India-Pakistan War: पाकिस्तान ने 8 मई की रात भारत के बॉर्डर से सटे इलाकों में ड्रोन और मिसाइल अटैक किए, जिन्हें भारत के सुदर्शन चक्र S-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने पूरी तरह नाकाम कर दिया। पाकिस्तान की ओर से भारत की 11 जगहों पर हमले किए गए। इनमें जम्मू, तंगधार, केरन, अरनिया, आरएसपुरा, सांबा, पोकरण, करनाह, अखनूर, पठानकोट और जैसलमेर में मिसाइल और ड्रोन दागे। भारत के एयर डिफेंस सिस्टम S-400 ने सभी हमलों को नाकाम कर दिया है।

पाकिस्तानी ड्रोन्स को हवा में ही मार गिराया

पाकिस्तान की तरफ से जम्मू और पठानकोट पर सुसाइड ड्रोन्स से हमला किया गया। पाकिस्तानी ड्रोन्स ने जम्मू एयरपोर्ट और पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन को निशाना बनाया, जिसे भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही मार गिराया।

सीमावर्ती इलाकों में भी पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी

पाकिस्तान की ओर से आरएसपुरा सेक्टर में भारी गोलीबारी की जा रही है। नियंत्रण रेखा (LoC) के पास कुपवाड़ा और बारामूला में भी पाकिस्तान सेना की ओर से भारी गोलीबारी की जा रही है, जिसका जवाब भारत पूरी ताकत से दे रहा है।

भारत ने मार गिराए पाकिस्तान के 3 फाइटर जेट

भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 2 F-16 और एक JF-17 एयरक्रॉफ्ट को मार गिराया है। इसके अलावा पाकिस्तान के मॉर्डर्न एयरबोर्न वॉर्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम (AWACS) विमान को भी तबाह कर दिया है। AWACS विमान के गिरने से पाकिस्तान की हवाई मॉनिटरिंग और संचार समन्वय प्रणाली को बड़ा झटका लगा है। इसके साथ ही भारतीय सेना ने लाहौर में स्थित पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों पर काउंटर अटैक शुरू कर दिया है। इंडियन एयरफोर्स ने पाकिस्तान के आतंकवादी अड्डों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है।

भारत के इन इलाकों में पूरी तरह ब्लैक आउट

  • भारत के जम्मू-कश्मीर में जम्मू, उधमपुर, किश्तवाड़, अखनूर, सांबा, श्रीनगर और अनंतनाग।
  • राजस्थान में बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर और श्रीगंगानगर
  • पंजाब में चड़ीगढ़, मोहाली, जालंधर, अमृतसर, होशियारपुर, गुरदासपुर और पठानकोट
  • गुजरात में भुज और कच्छ।