सार

अमेरिका के भारत-पाक तनाव पर रुख़ को लेकर भारत ने अप्रत्यक्ष चेतावनी दी है। विदेश सचिव ने कहा कि शिकार और शिकारी को एक जैसा नहीं देखा जा सकता। भारत, पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का शिकार है।

नई दिल्ली: भारत-पाक तनाव पर अमेरिका के रुख़ को लेकर भारत ने अप्रत्यक्ष चेतावनी दी है। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि शिकार और शिकारी को एक जैसा नहीं देखा जा सकता। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत, पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का शिकार है और विदेश गए प्रतिनिधिमंडलों को अच्छा समर्थन मिल रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत-पाक मुद्दे पर की गई टिप्पणी पर भारत ने यह रूख़ अपनाया है।

पिछले दिनों ट्रंप ने कहा था कि उन्होंने व्यापार के ज़रिए भारत-पाक तनाव सुलझा दिया है। दक्षिण अफ़्रीकी राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के साथ ओवल ऑफिस में मुलाक़ात के दौरान ट्रंप ने यह बात दोहराई। ट्रंप ने कहा कि हमने व्यापार के ज़रिए भारत-पाक समस्या का समाधान कर दिया है। अमेरिका, भारत और पाकिस्तान के साथ एक समझौता कर रहा है। ट्रंप ने कहा, "मैंने उनसे पूछा कि तुम ये क्या कर रहे हो? किसी एक देश को तो गोलीबारी रोकनी चाहिए थी। लेकिन दिन-ब-दिन हालात बिगड़ते जा रहे थे। हम ये कहना नहीं चाहते कि हमने इसे सुलझा लिया है। दो दिन बाद कुछ होता है, तो लोग कहते हैं कि ये ट्रंप की ग़लती है।"

ट्रंप ने कहा, "पाकिस्तान में अच्छे लोग हैं और उनका एक अच्छा नेता है। मोदी मेरे दोस्त हैं।" इस पर दक्षिण अफ़्रीकी राष्ट्रपति ने कहा कि मोदी हमारे भी दोस्त हैं। ट्रंप ने कहा, "मोदी अच्छे इंसान हैं, मैंने दोनों को फ़ोन किया था।" इस बीच, 'ऑपरेशन सिंदूर' के बारे में बताने के लिए सांसदों का प्रतिनिधिमंडल विदेश दौरे पर है। बीजेपी सांसद बैजयंत पांडे के नेतृत्व वाला प्रतिनिधिमंडल आज बहरीन पहुंचेगा। कुवैत, सऊदी अरब और अल्जीरिया भी जाएंगे। शशि थरूर समेत दूसरे प्रतिनिधिमंडलों को विदेश सचिव विक्रम मिस्री आज सरकार का पक्ष समझाएंगे। सुप्रिया सुले और रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडलों के सदस्य भी बैठक में शामिल होंगे।

सुप्रिया सुले के नेतृत्व वाला दल कल क़तर और मिस्र जाएगा। परसों शशि थरूर और रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व वाले दल रवाना होंगे। पहलगाम आतंकी हमले को आज एक महीना हो गया है। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले में 26 लोग मारे गए थे। इसके जवाब में 7 मई को भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया था। इसके बाद 8, 9 और 10 मई को दोनों देशों की सेनाओं के बीच गोलीबारी हुई।

चार दिनों तक सीमा पार से ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद 10 मई को भारत और पाकिस्तान ने गोलीबारी रोकने पर सहमति जताई। अमेरिका की मध्यस्थता में हुई बातचीत के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम की घोषणा सबसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की थी।