सार

Operation Sindoor पर Pakistan के समर्थन में आए Turkey को भारत ने दिया करारा जवाब। 9 प्रमुख एयरपोर्ट्स पर सेवाएं देने वाली Turkish कंपनी Celebi Aviation का सिक्योरिटी क्लीयरेंस रद्द, Ministry of Civil Aviation का बड़ा फैसला।

 

Celebi Aviation Security Clearance: ऑपरेशन सिंदूर के बाद Pakistan का समर्थन करने पर Turkey को भारत ने करारा जवाब दिया है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) ने गुरुवार शाम एक बड़ा फैसला लेते हुए, भारत के 9 प्रमुख एयरपोर्ट्स पर ग्राउंड हैंडलिंग सेवाएं देने वाली तुर्कीश कंपनी Celebi Ground Handling India Private Limited का सिक्योरिटी क्लीयरेंस तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है। दरअसल, पूरे देश में तुर्की के खिलाफ अभियान चल रहा है। हजारों की संख्या में लोग तुर्की टूर कैंसिल कर रहे हैं। 

‘राष्ट्रीय सुरक्षा’ के नाम पर रद्द हुआ क्लीयरेंस

मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि Celebi Ground Handling India Private Limited को दी गई सुरक्षा मंजूरी को राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है। यह कार्रवाई सीधे-सीधे तुर्की द्वारा पाकिस्तान के समर्थन में दिए गए बयानों और रुख से जुड़ी मानी जा रही है।

Celebi दो अलग-अलग संस्थाओं के रूप में काम करती है

Celebi Aviation की भारत में दो इकाइयां हैं—

  • Celebi Airport Services India: जो देशभर में ग्राउंड हैंडलिंग ऑपरेशंस को संचालित करती है।
  • Celebi Delhi Cargo Terminal Management India: जो दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कार्गो सेवाओं का प्रबंधन करती है।

एयरपोर्ट्स पर निभाती थी High-Security Operations

सेलेबी एयरपोर्ट्स पर कई अहम और उच्च सुरक्षा से जुड़ी जिम्मेदारियां संभाल रही थी। यह कंपनी निम्नलिखित आपरेशन्स कर रही थी।

  • Ramp Services: यानी हवाई जहाज को जमीन पर निर्देशित करना।
  • Load Control and Flight Operations: ताकि विमान का संतुलन बना रहे।
  • Bridge Operations: यात्रियों को विमान से जोड़ने वाले ब्रिज का संचालन।
  • इसके अलावा यह कंपनी कार्गो, पोस्टल सर्विस और वेयरहाउस मैनेजमेंट जैसी सेवाएं भी देती थी।

तुर्की को भारत में मिल रहा जोरदार विरोध

तुर्की की पाकिस्तान समर्थक नीति के चलते देशभर में उसका विरोध तेज हो गया है। सोशल मीडिया पर #BoycottTurkey ट्रेंड कर रहा है। भारतीय टूरिस्ट्स ने भी बड़ी संख्या में Turkey की यात्राएं रद्द कर दी हैं।