Chaar Dham Yatra: भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन एक संस्था है आईसी4 यानी इंडियन साइबर क्राइम को-ऑर्डिनेशन सेंटर। इस संस्था का काम है भारत में साइबर अपराधों को रोकना। अब छुट्टियों और धार्मिक यात्राओं के समय आईसी4 ने ऑनलाइन बुकिंग फ्राड को लेकर अलर्ट जारी किया है। ये अलर्ट खासकर चार धाम यात्रा करने वालों, देश के भीतर धार्मिक यात्राएं करने वालों और आम पर्यटकों के लिए हैं।

फेसबुक पेज और सर्ज इंजन पर पेड विज्ञापनों से ठगी

आईसी4 के मुताबिक फर्जी वेबसाइटों, गुमराह करने वाले सोशल मीडिया पोस्ट, फेसबुक पेज और सर्ज इंजन पर पेड विज्ञापनों के जरिए ठग तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को निशाना बना रहे हैं। इस स्कैम को करने वाले ठग बिलकुल असली दिखने जैसी वेबसाइट बनाते हैं. वेरीफाइड सोशल मीडिया पेज और व्हाट्सएप अकाउंट के जरिए भी आकर्षक सेवाएं देने का वादा किया जाता है। यात्रियों को हेलीकॉप्टर बुकिंग, टैक्सी बुकिंग, कम दाम में बेहतरीन होटल बुकिंग आदि का लालच देकर फंसाया जाता है और फिर ऑनलाइन पेमेंट करवा ली जाती है।

यह भी पढ़ें: इस साल भारत की यात्रा पर आएंगे एलन मस्क, पीए मोदी से बातचीत पर कही ये बात

आईसी4 ने बयान जारी किया अलर्ट

आईसी4 ने बयान जारी कर कहा है कि लोगों को बुकिंग करते वक्त बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है और पहचान पुख्ता होने के बाद ही पेमेंट करनी चाहिए। आईसी4 का कहना है कि जो लिंक विज्ञापनों के जरिए दिखते हैं उनसे बुकिंग करते समय बेहद सावधान रहने की जरूरत है। मंत्रालय ने ऐसी सभी फर्जी वेबसाइटों को तुरंत रिपोर्ट करने की गुजारिश भी की है। इसके लिए टोल फ्री नंबर 1930 पर कॉल किया जा सकता है। आईसी4 भी ऐसे ठगों पर नजर रखे हुए है और गूगल और फेसबुक जैसे प्लेटफार्म की मदद से इन्हें बंद करवा रहा है।