सार

Bihar Weather: बिहार के 26 जिलों में 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं और झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 

Bihar Weather: बिहार के मौसम में लगातार बदलाव नजर आ रहा है। ऐसे में राजधानी पटना समेत बिहार के 26 जिलों में तेज हवा चलने का अलर्ट जारी किया गया है। ये हवा 40-50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती है और कुछ जगहों पर बारिश भी हो सकती है। इस दौरान अधिकतम तापमान में 2 से 5 डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है। अधिकांश इलाकों में आंशिक बादल छाए रहेंगे।

तेज हवाओं के साथ वज्रपात की संभावना

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, 4 मई तक बिहार के अलग-अलग हिस्सों में तेज हवाएं चलने के साथ-साथ कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन और वज्रपात हो सकता है। इस बदलाव के कारण गर्मी से राहत मिलेगी। बुधवार को पटना और आसपास के क्षेत्रों में धूप-छांव की स्थिति रही।

यह भी पढ़ें: Lucknow में बन रही Silicon Valley जैसी IT City! काम शुरू?

तापमान में हुई वृद्धि

बीते 24 घंटों में नालंदा, पटना के आसपास, अररिया और वैशाली में हल्की वर्षा हुई। नालंदा के हिलसा में 1.4 मिमी, पटना के फतुहा में 1.2 मिमी, नालंदा में 1.2 मिमी, अररिया में 1 मिमी, वैशाली में 0.5 मिमी और पटना के दनियांवा में 0.4 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई। राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सबसे अधिक तापमान डेहरी में 37.4 डिग्री सेल्सियस रहा। बुधवार को बक्सर और डेहरी को छोड़कर पटना सहित अन्य जिलों में अधिकतम तापमान में वृद्धि देखी गई।