Heavy Rain Alert: देशभर में मौसम का मिजाज बदल गया है। कई जगहों पर तेज गर्मी पड़ रही है, तो कुछ इलाकों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी रविवार को दिल्ली, यूपी, बिहार, झारखंड और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में आंधी और हल्की बारिश हो सकती है।

दिल्ली समेत इन राज्यों में होगी बारिश

वहीं, पहाड़ी राज्यों जैसे हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में भी बारिश होने के आसार हैं। दिल्ली-एनसीआर सहित कई इलाकों में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। आज दिल्ली में तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है। रविवार को अधिकतम तापमान करीब 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें: तकनीकी खराबी के कारण ISRO का EOS-09 मिशन रह गया अधूरा, ISRO ने बताई बड़ी वजह

गरज के साथ बिजली गिरने की भी संभावना

कल यानी 19 मई को आसमान में हल्के बादल छाए रह सकते हैं और गरज के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है। 20 से 23 मई के बीच भी दिल्ली में आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, उत्तर प्रदेश में भी मौसम बदल सकता है। राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है, जबकि कुछ जगहों पर तेज धूप पड़ेगी। पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश और बौछारें पड़ सकती हैं। साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।

पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रहने की उम्मीद है, लेकिन पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों में कुछ इलाकों में लू का भी अलर्ट जारी किया गया है।