सोशल मीडिया पर कुछ आर्टिकल्स से जुड़ी पोस्ट वायरल हो रही हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि सरकार ने सरकारी कर्मचारियों की रिटायरमेंट उम्र बढ़ाकर 65 साल करने का फैसला किया है। फैक्ट चेक में ये दावा पूरी तरह फर्जी निकला है।
Fact Check PSU Employees Retirement Age : सोशल मीडिया पर अक्सर सरकारी स्कीमों से जुड़ी कई चीजें वायरल होती हैं। इनमें कई बार लोगों को गुमराह भी किया जाता है। लोग अक्सर बिना जांचे-परखे ऐसी अफवाहों पर भरोसा कर कई बार अपना बड़ा नुकसान भी करा बैठते हैं। कुछ ऐसा ही दावा करने वाली पोस्ट इन दिनों वायरल की जा रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि सरकार पब्लिक सेक्टर के कर्मचारियों की रिटायरमेंट उम्र 65 साल करने वाली है।
वायरल पोस्ट में क्या किया जा रहा दावा?
कुछ आर्टिकल्स में ये दावा किया जा रहा है कि सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों की रिटायरमेंट उम्र बढ़ाकर 65 वर्ष करने की नई नीति की घोषणा की है।
ये भी पढ़ें : Fact Check: आप PF खाते की 25% रकम नहीं निकाल सकते, जानें वायरल पोस्ट की सच्चाई
क्या है वायरल दावे की हकीकत?
फैक्ट चेक में ये दावा पूरी तरह फर्जी निकला है। भारत सरकार ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है। इस तरह की फर्जी पोस्ट पर भरोसा करने से पहलेहमेशा विश्वसनीय सोर्सेज को जरूर चेक करें। ज्यादा जानकारी के लिए भारत सरकार के कार्मिक लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (Department of Personnel and Training) की वेबसाइट https://doptcirculars.nic.in/OM/ViewOMNew.aspx?id=325 पर जाएं।
निष्कर्ष
पीआईबी फैक्ट चेक में वायरल पोस्ट में किया जा रहा दावा पूरी तरह फेक निकला है। इस तरह की किसी भी पोस्ट, मैसेज या वीडियो पर यकीन करने से पहले ऑथेंटिक सोर्सेज से उसके बारे में सही जानकारी जरूर इकट्ठा करें। अगर आपके पास भी इस तरह की संदिग्ध चीजें आती हैं तो आप उन्हें पीआईबी फैक्ट चेक टीम के व्हाट्सऐप नंबर +91 8799711259 या फिर factcheck@pib.gov.in पर भेजें। संबंधित पोस्ट की जांच-पड़ताल कर आप तक सही जानकारी पहुंचाई जाएगी।
ये भी देखें : Fact Check: 24 घंटे में ब्लॉक हो जाएगी सिम? क्या आपको भी मिला नोटिस..जानें वायरल मैसेज की हकीकत
