दिल्ली-NCR के स्कूल गंभीर AQI के कारण बंद। क्लास 5 तक ऑनलाइन, बाकी हाइब्रिड। GRAP Stage 4 लागू। बच्चों और कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए प्रशासन सतर्क। जानिए अपडेट्स और ऑनलाइन विकल्प।

Delhi Schools Closed 2025: दिल्ली और NCR के स्कूलों में आज अचानक बंद रहने का आदेश जारी किया गया है। राजधानी और आसपास के इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) एक बार फिर ‘गंभीर’ कैटेगरी में पहुंच गया है। इससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत, गले में खराश और आंखों में जलन जैसी समस्याएँ हो रही हैं। बिगड़ती स्थिति को देखते हुए दिल्ली सरकार ने GRAP (ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान) Stage 4 लागू किया है।

किस क्लास तक के लिए स्कूल बंद करने के दिए गए आदेश?

इस आदेश के तहत नर्सरी से क्लास 5 तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को अगले आदेश तक बंद रहने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा, क्लास 6 से 11 तक के स्टूडेंट्स को हाइब्रिड मोड में पढ़ाई करने को कहा गया है, जबकि हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के स्टूडेंट्स को बोर्ड एग्जाम के कारण फिजिकल क्लास अटेंड करनी होगी। साथ ही सभी सरकारी और प्राइवेट ऑफिसों को 50 प्रतिशत क्षमता पर काम करने और बाकी 50 प्रतिशत वर्क फ्रॉम होम देने का निर्देश जारी किया गया है।

क्या आपकी क्लास इस बंदी में शामिल है?

  • क्लास 5 तक के छात्र ऑनलाइन क्लास अटेंड करेंगे।
  • क्लास 6 से 11 तक के स्टूडेंट्स को हाइब्रिड मोड दिया गया है।
  • हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र बोर्ड एग्जाम के कारण फिजिकल क्लास करेंगे।
  • गुरुग्राम में भी इसी तरह का आदेश जारी किया गया है। यहां क्लास 5 तक के स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन क्लास का विकल्प दिया गया है।

हवा में प्रदूषण से कौन सबसे ज़्यादा प्रभावित?

गंभीर AQI वाले दिनों में सबसे असुरक्षित समूह कौन हैं?

  • A. स्वस्थ वयस्क
  • B. एथलीट
  • C. बच्चे और बुजुर्ग
  • D. टूरिस्ट

जवाब: C. बच्चे और बुजुर्ग।

प्रदूषण से बचने के लिए किन चीज़ों से बचें?

  • आउटडोर एक्टिविटीज़ और खेल
  • प्रदूषित हवा में लंबे समय तक रहना
  • भीड़ वाली जगहों में जाना
  • मास्क (N95/KN95) न पहनना
  • बाहर ज़्यादा मेहनत वाले काम करना
  • धूम्रपान या पासिव स्मोकिंग

अन्य शहरों की स्थिति

  • नोएडा: क्लास 5 तक के स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन क्लास, ऊपर की क्लास हाइब्रिड मोड।
  • चेन्नई और केरल: 17 दिसंबर के लिए कोई स्कूल बंद नहीं।
  • आंध्र प्रदेश: सामान्य स्कूल कक्षाएa चल रही हैं।

हाइब्रिड क्लास क्या है?

‘हाइब्रिड’ मोड में छात्रों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों विकल्प दिए जाते हैं। स्टूडेंट्स, टीचर्स और पेरेंट्स के बीच यह डिस्कशन कर तय किया जाता है कि कौन सी क्लास किस मोड में होगी। सरकार ने कहा है कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। गंभीर AQI में बाहर खेलने, भीड़ वाली जगह जाने या मास्क न पहनने से बचें।