अगर आतंकी हमले में हो जाए मौत, तो क्या मिलता है बीमा का पैसा, जानिए क्या है नियम
Insurance On Terrorist Attack: पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद जानें क्या आतंकी हमले में मौत होने पर इंश्योरेंस का पैसा मिलता है? टर्म इंश्योरेंस, ट्रैवल इंश्योरेंस और एक्सक्लूजन क्लॉज की जरूरी जानकारी, जो आपको मालूम होनी चाहिए।
- FB
- TW
- Linkdin
)
पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की दर्दनाक मौत ने देश को झकझोर दिया
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए एक आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। इस हमले में 26 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और कई लोग घायल भी हुए। जिसमें से ज्यादातर देश के अलग-अलग राज्यों से कश्मीर घुमने गए टूरिस्ट थे।
पहगाम हमले पर भारत सरकार का कड़ा रुख पाक के साथ सिंधु जल संधि पर रोक
इसके बाद भारत सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि (Indus Water Treaty) को रोक दिया। वहीं जम्मू-कश्मीर सरकार ने मृतकों के परिवारों को मुआवजा देने की घोषणा भी की।
क्या आतंकी हमले में मौत होने पर भी बीमा का पैसा मिलता है?
पहलगाम में टूरिस्ट को टारगेट कर किया गया आतंकी हमला बेहद डरावना था, लेकिन इस पूरे मामले के बीच एक सवाल कई लोगों के मन में उठता है कि क्या आतंकी हमले में मौत होने पर भी बीमा का पैसा मिलता है?
क्या टेरर अटैक में मौत पर इंश्योरेंस मिलता है
अगर आपने टर्म इंश्योरेंस लिया हुआ है, तो आपको आतंकी हमले में मौत होने की स्थिति में भी बीमा का लाभ मिल सकता है। टर्म प्लान में लगभग सभी प्रकार की मृत्यु को कवर किया जाता है फिर चाहे वह नेचुरल डेथ हो, रोड एक्सीडेंट हो या आतंकी हमला।
टर्म इंश्योरेंस एक्सक्लूजन क्लॉज पढ़ना जरूरी है
कई बीमा कंपनियां पॉलिसी में यह साफ लिखती हैं कि अगर मौत युद्ध या आतंकी हमले के दौरान होती है, तो क्लेम नहीं मिलेगा। इसलिए बीमा लेते समय शर्तें (Terms & Conditions) ध्यान से पढ़ें। अगर "टेररिज्म कवर" नहीं है, तो इंश्योरेंस क्लेम रिजेक्ट हो सकता है।
Accidental Death Benefit Rider क्या है?
टर्म इंश्योरेंस में अगर आपने Accidental Death Benefit Rider भी लिया है, तो यह आपको एक्स्ट्रा फायदा देता है। आतंकी हमले में मौत को भी Accidental Death माना जाता है। ऐसे में यह राइडर आपके परिवार को अतिरिक्त क्लेम दिला सकता है।
Travel Insurance भी करता है कवर
अगर आप यात्रा के दौरान किसी आतंकी घटना का शिकार हो जाते हैं और आपके पास Travel Insurance है, तो उसमें भी बीमा क्लेम मिल सकता है। लेकिन यहां भी एक्सक्लूजन क्लॉज को पढ़ना बहुत जरूरी है, क्योंकि कुछ कंपनियां टेररिज्म को पॉलिसी से बाहर रखती हैं।
क्या ध्यान में रखें बीमा लेते वक्त
पॉलिसी में टेररिज्म कवर है या नहीं, यह पहले चेक करें। एक्सक्लूजन क्लॉज अच्छी तरह पढ़ें। Accidental Death Rider जोड़ना समझदारी है। ट्रैवल करते समय ट्रैवल इंश्योरेंस जरूर लें और टर्म्स को समझें।
बीमा के जरिए मुश्किल समय में आपके परिवार को मिलता है आर्थिक सहारा
अगर आप चाहते हैं कि मुश्किल समय में आपके परिवार को आर्थिक सहारा मिल सके, तो बीमा लेते समय हर शर्त को ध्यान से पढ़ें और सही प्लान चुनें।