Delhi Mohalla Clinic Doctors: दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक के 431 डॉक्टरों को एक साल का एक्सटेंशन मिला है लेकिन आयुष्मान आरोग्य मंदिर में नई नियुक्तियों से उनकी नौकरी खतरे में है।
Delhi Mohalla Clinic Doctors: दिल्ली सरकार ने मोहल्ला क्लीनिक के 431 डॉक्टरों को एक साल का एक्सटेंशन दिया है ताकि इलाज में कोई रुकावट न आए। लेकिन अगर आयुष्मान आरोग्य मंदिर के लिए नए डॉक्टरों की भर्ती हो जाती है, तो इन्हें पहले भी हटाया जा सकता है। इसी वजह से डॉक्टरों को अपनी नौकरी को लेकर चिंता सता रही है।
खतरे में दिल्ली मोहल्ला के डॉक्टरों की नौकरी
दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक में काम कर रहे डॉक्टर और कर्मचारी कॉन्ट्रैक्ट पर रखे गए हैं। इनकी नियुक्ति दिल्ली राज्य स्वास्थ्य मिशन के तहत की जाती है और इनका अनुबंध एक साल का होता है जिसे हर साल बढ़ाया जाता है। अभी दिल्ली में 553 मोहल्ला क्लीनिक हैं जिनमें से 431 डॉक्टरों का अनुबंध खत्म हो चुका है। स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी को 31 मार्च 2026 तक काम जारी रखने की इजाजत दी है। हालांकि, अगर आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के लिए नए डॉक्टरों की भर्ती हो जाती है तो इन्हें तय समय से पहले भी हटा दिया जाएगा। सरकार दिल्ली में 1139 आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाने की तैयारी में है।
मोहल्ला क्लीनिक में काम कर रहे डॉक्टरों की सेवा होगी समाप्त
दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक को अब आयुष्मान आरोग्य मंदिर के रूप में विकसित किया जाएगा। इस प्रक्रिया के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जरिए नए डॉक्टरों और कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी। ऐसे में मौजूदा समय में मोहल्ला क्लीनिक में काम कर रहे डॉक्टरों की सेवाएं समाप्त हो सकती हैं और उन्हें दोबारा चयन प्रक्रिया से गुजरना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें: S. Jaishankar का बड़ा बयान: कश्मीर पर सिर्फ PoK खाली कराने पर होगी बात, सिंधु जल संधि भी स्थगित
डॉक्टरों ने दिल्ली सरकार को भेजा एक पत्र
इस स्थिति को देखते हुए मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर दिल्ली के मुख्यमंत्री से मिलने की तैयारी कर रहे हैं। वे चाहते हैं कि जब मोहल्ला क्लीनिक को आयुष्मान आरोग्य मंदिर में बदला जाए, तब कार्यरत डॉक्टर और कर्मचारी अपनी सेवाएं देते रहें। इसके लिए डॉक्टरों ने हाल ही में दिल्ली सरकार को एक पत्र भी भेजा है।