सार

Rain Alert In Delhi Today: दिल्ली-एनसीआर में गर्मी से बेहाल लोगों को आज आंधी और हल्की बारिश से कुछ राहत मिल सकती है, जबकि यूपी और बिहार में भीषण गर्मी जारी रहेगी।

Rain Alert In Delhi Today: दिल्ली-एनसीआर से लेकर यूपी तक इन दिनों गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। लू के कारण दोपहर में घर से निकलना तक मुश्किल हो गया है। हालांकि दिल्ली में मंगलवार शाम को चली आंधी से थोड़ी राहत जरूर मिली लेकिन धूल भरी आंधी ने काफी परेशानी भी बढ़ा दी। आसमान में धूल की परत छा गई जिससे सूरज की रोशनी कम हो गई और लोगों को सांस लेने और आंखों में जलन जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग का कहना है कि आज भी दिल्ली में आंधी चल सकती है और हल्की बारिश होने की संभावना है।

भीषण गर्मी से फिलहाल राहत नहीं

यूपी और बिहार में फिलहाल लोगों को भीषण गर्मी से फिलहाल राहत के कोई संकेत नहीं हैं। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है और लू चल रही है। मौसम विभाग ने 17 मई को कुछ जगहों पर हल्की बारिश की संभावना जताई है लेकिन तब तक गर्मी से बचाव जरूरी है। लू के खतरे को देखते हुए लोगों को दोपहर में घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है।

यह भी पढ़ें: S. Jaishankar का बड़ा बयान: कश्मीर पर सिर्फ PoK खाली कराने पर होगी बात, सिंधु जल संधि भी स्थगित

मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

बिहार में भी आने वाले 3, 4 दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है और लू का असर जारी रहेगा। वहीं, पूर्वी यूपी के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। दिल्ली एनसीआर में भी तापमान सामान्य से ज्यादा बना रहेगा। हालांकि 16 और 17 मई को हल्की बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं।