सार
Delhi High Court: पिछले दिनों भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव हुआ तो तुर्की खुलकर पाकिस्तान के साथ खड़ा नजर आया। उसने भारत पर हमला करने के लिए पाकिस्तान को ड्रोन दिए। इसके चलते भारत में तुर्की की कंपनियों के कारोबार बंद हो रहे हैं। इसी क्रम में एयरपोर्ट की सुरक्षा करने वाली तुर्की स्थित कंपनी सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को मिली मंजूरी रद्द कर दी गई है। कंपनी ने दिल्ली हाईकोर्ट में इसके खिलाफ याजिका लगाई तो उसे कड़ी बातें सुनने को मिलीं।
दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को कहा कि पछताने से बेहतर है कि सुरक्षित रहें। कोर्ट ने यह बात सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज की याचिका पर सुनवाई के दौरान कही। कंपनी ने भारत के साथ तनाव के बीच तुर्की द्वारा पाकिस्तान का समर्थन करने के बाद उसकी सुरक्षा मंजूरी रद्द करने को चुनौती दी है।
BCAS ने रद्द की सेलेबी एविएशन की सुरक्षा मंजूरी
एविएशन रेगुलेटर BCAS (Bureau of Civil Aviation Security) ने कुछ दिनों पहले सेलेबी एविएशन की सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी थी। यह कंपनी भारत के एयरपोर्ट पर यात्री और कार्गो ग्राउंड हैंडलिंग सेवाएं दे रही थी। तुर्की द्वारा पाकिस्तान का पक्ष लेने के बाद "राष्ट्रीय सुरक्षा" के लिए यह फैसला लिया गया।
मामले की सुनवाई जस्टिस सचिन दत्ता ने की। कोर्ट में केंद्र की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता पेश हुए। उन्होंने कहा कि यह फैसला राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में लिया गया है। ऐसी जानकारी मिली थी कि वर्तमान स्थिति में याचिकाकर्ता कंपनियों की सेवाएं जारी रखना खतरनाक होगा।