MV Wan Hai 503 Ship Fire: केरल के अजीक्कल तट के पास सोमवार को एक चीनी कंटेनर जहाज में हुए धमाके और आग के बाद भारतीय नौसेना और कोस्ट गार्ड ने 18 क्रू सदस्यों को बचाया। चीनी दूतावास ने भारत का आभार जताया। जानें रेस्क्यू मिशन की पूरी डिटेल।

Chinese cargo ship fire: केरल के अजीक्कल तट (Azhikkal Coast Kerala) से करीब 44 समुद्री मील दूर समुद्र में सोमवार सुबह एक चीनी कंटेनर जहाज (MV Wan Hai 503) में हुए विस्फोट और आग की चपेट में आकर अफरा-तफरी मच गई। इस जहाज पर सवार 22 क्रू मेंबर्स में से 18 को भारतीय नौसेना (Indian Navy) और मुंबई कोस्ट गार्ड (Mumbai Coast Guard) ने सुरक्षित बचा लिया। घटना के बाद चीनी दूतावास (Chinese Embassy in India) ने भारतीय रेस्क्यू टीमों को धन्यवाद दिया और घायल कर्मियों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

चीनी दूतावास के प्रवक्ता यू जिंग ने कहा कि हम भारतीय नौसेना और कोस्ट गार्ड के तत्पर और पेशेवर बचाव कार्य के लिए आभार व्यक्त करते हैं।

 

Scroll to load tweet…

 

कैसे हुआ हादसा?

सिंगापुर फ्लैग वाला यह जहाज (Singapore-flagged MV Wan Hai 503) 270 मीटर लंबा था और 7 जून को कोलंबो (Colombo) से रवाना होकर मुंबई के न्हावा शेवा पोर्ट (Nhava Sheva Port) की ओर जा रहा था। इसी बीच 10 जून को जहाज में जोरदार विस्फोट हुआ और फिर आग लग गई। जहाज पर 22 सदस्य थे जिनमें 14 चीनी नागरिक (Chinese Nationals) थे, जिनमें से 6 ताइवान (Taiwan) से संबंधित थे।

इंडियन कोस्ट गार्ड का तत्काल एक्शन

घटना के बाद भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) ने बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) शुरू किया। INS Surat ने घायल कर्मियों को निकालकर न्यू मैंगलोर पोर्ट अथॉरिटी (NMPA) के पनाम्बूर स्थित कोस्ट गार्ड डॉक पर पहुंचाया। घायल कर्मियों को रात में एजे हॉस्पिटल, कुंटिकाना (AJ Hospital Kuntikana) में भर्ती कराया गया। इसके अलावा ICGS Rajdoot (New Mangalore), ICGS Arnvesh (Kochi) और ICGS Sachet (Agatti) को जहाज की मदद के लिए भेजा गया। दो Dornier एयरक्राफ्ट को भी एयर सर्विलांस और लाइफ राफ्ट के साथ तैनात किया गया।

 

Scroll to load tweet…

 

अब तक की स्थिति: 4 क्रू मेंबर लापता, जहाज एक ओर झुका

ICG अधिकारियों के अनुसार, जहाज करीब 10 से 15 डिग्री बाईं ओर झुका (Ship Listing to Port) है। कई कंटेनर समुद्र में गिर चुके हैं। आग का मुख्य स्रोत कंट्रोल में आ गया है लेकिन जहाज पर अब भी छोटे विस्फोट और धुआं उठ रहा है।

चीन-भारत समुद्री सहयोग का उदाहरण

इस ऑपरेशन के बाद चीन ने भारत की भूमिका की सराहना की है जिसे समुद्री सहयोग (Maritime Cooperation) के सकारात्मक संकेत के रूप में देखा जा रहा है, खासकर ऐसे समय में जब दोनों देशों के रिश्ते संवेदनशील हैं।