सार

Aligarh News: अलीगढ़ में दिल्ली-कानपुर हाईवे पर एक चलती बस में भीषण आग लग गई। बस में सवार लगभग 60 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान है।

Aligarh News: मंगलवार रात लगभग 12 बजे दिल्ली-कानपुर हाईवे पर बिल्हौर से पानीपत जा रही एक निजी बस में आग लग गई। बस में करीब 60 यात्री सवार थे। बस के ड्राइवर ने तुरंत समझदारी दिखाते हुए बस को रास्ते में रोककर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर उतार लिया।

शार्ट सर्किट के कारण लगी आग

सूचना मिलते ही दो दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर जल्द ही काबू पा लिया। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। इस हादसे की वजह से हाईवे का एक लेन जाम हो गया था।

क्या है पूरी घटना?

यह पूरी घटना अकाराबाद टोल पर हुई। बन्नादेवी फायर सर्विस के ऑफिसर संजीव कुमार ने बताया कि बस बिल्हौर से पानीपत के लिए अलीगढ़ होते हुए जा रही थी। अकाराबाद टोल पर बस के इंजन में खराबी आ गई थी जिसे बस स्टाफ ने तार जोड़कर ठीक कर दिया था। बस फिर से चल पड़ी, लेकिन कुछ देर बाद ही उसमें आग लग गई।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में रौद्र रूप दिखा सकता है मौसम, 21-22 मई को बारिश के साथ धूल भरी आंधी के आसार

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस

अलीगढ़-मथुरा हाईवे बाइपास पर मंगलवार रात एक बड़ा हादसा टल गया। जैसे ही बस बाइपास पर पहुंची, उसमें अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया और आग लग गई। आग की लपटें देखकर चालक ने तुरंत बस की रफ्तार कम कर दी। लपटें तेज होती देख यात्री और बस स्टाफ घबरा गए और कूदकर बाहर भागने लगे।

आग की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब रात एक बजे तक आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि इस हादसे में यात्रियों का काफी सामान जल गया, लेकिन राहत की बात यह रही कि किसी को कोई चोट नहीं आई।