सार
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद कश्मीर के साथ एकजुटता दिखाते हुए Shaadi.com के संस्थापक अनुपम मित्तल ने कश्मीर जाने का फ़ैसला किया है। इस हमले के बाद कश्मीर का टूरिज्म पूरी तरह से ठप पड़ गया है, होटल और हाउसबोट खाली पड़े हैं। ऐसे में अनुपम मित्तल ने अपने परिवार के साथ कश्मीर की टिकट बुक कर कश्मीर के लोगों के साथ एकजुटता दिखाई है।
अपनी फ्लाइट टिकट की तस्वीरें X पर शेयर करते हुए अनुपम मित्तल ने लोगों से कश्मीर टूरिज्म को सपोर्ट करने की अपील की। उन्होंने लिखा, "कश्मीर को असल में टूरिस्ट चाहिए, इसलिए मैंने अपनी टिकट बुक कर ली! अगर हम गायब हुए, तो वो जीतेंगे। अगर हम घूमने गए, तो कश्मीर और इंडिया जीतेगा। #ChaloKashmir #JaiHind"
कश्मीर के हालात पर उन्होंने आगे लिखा कि हम भारत की पाकिस्तान को कड़ी प्रतिक्रिया की सराहना करते हैं, लेकिन कश्मीर के लोगों का दुःख समझना भी ज़रूरी है। हमें उनकी तरक्की में मदद करनी चाहिए। टूरिज्म से कश्मीर ने पिछले कुछ समय में काफी तरक्की की है। अगर कश्मीर फिर से खुशहाल होगा, तो वहाँ के चायवालों की भी ज़िंदगी बेहतर होगी। कैंसिल होती यात्राएँ, बंद होटल और सूने इलाके दुश्मनों को और मज़बूत करते हैं। इसलिए हमें कश्मीर के साथ खड़ा होना चाहिए। अनुपम मित्तल के इस कदम की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ़ हो रही है, कई लोगों ने इसे सबसे सुरक्षित जगह बताया है।