सार

Anant Ambani: अनंत अंबानी ने पदयात्रा में बूचड़खाने जा रही 250 मुर्गियों को दोगुनी कीमत पर खरीदा। अब सवाल उठ रहे है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया? आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह क्या है।

Anant Ambani: देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी ने पदयात्रा के दौरान कुछ ऐसा किया जिसके कारण वह चर्चा का विषय बन गया है। इन दिनों अनंत अंबानी जामनगर से द्वारका तक 140 किलोमीटर की पदयात्रा कर रहे हैं। इस पदयात्रा के दौरान उन्होंने 250 मुर्गियों को उनकी असल कीमत से दोगुनी राशि देकर खरीदा। अब सवाल उठता है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया? आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह क्या है।

दोगुने दाम में खरीदी सैकड़ों मुर्गियां

अपनी पैदल यात्रा के दौरान अनंत अंबानी ने देखा कि एक ट्रक में 250 मुर्गियों को बूचड़खाने ले जाया जा रहा है। ये देखने के बाद उन्होंने ट्रक को रुकवाया और ड्राइवर से बातचीत की। इसके बाद उन्होंने बिना देर किए मुर्गियों को उनकी असली कीमत से दोगुनी राशि देकर खरीद लिया और कहा, "अब हम इन्हें पालेंगे।" इसके बाद, उन्होंने एक मुर्गी को हाथ में लेकर आगे बढ़ते हुए "जय द्वारकाधीश" का नारा भी लगाया।

यह भी पढ़ें: घर और ऑफिस के स्टाफ के लिए लगभग 3.5 करोड़ रुपए छोड़ गए Ratan Tata, कुत्ते के लिए छोड़े गए पैसे सुनकर सन्न रह जाएगा दिमाग

10 अप्रैल को 30वां जन्मदिन मनाएंगे अनंत अंबानी

भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, यात्रा के पांचवें दिन अनंत अंबानी वडत्रा गांव के पास स्थित विश्वनाथ वेद संस्कृत पाठशाला पहुंचे, जहां उन्होंने संस्थापक मगनभाई राज्यगुरु के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इसके बाद, खंभालिया के फुललीया हनुमान मंदिर में भरतदास बापू ने उनका शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। बापू ने अनंत को भगवान द्वारकाधीश की तस्वीर भेंट की।

 

 

बता दें कि अनंत अंबानी ने अपनी यात्रा की शुरुआत 28 मार्च को जामनगर के मोती खावड़ी से की थी। इस खास यात्रा के दौरान, वह 10 अप्रैल को अपना 30वां जन्मदिन द्वारका में मनाने वाले हैं। लोगों को किसी तरह की असुविधा न हो, इसलिए उन्होंने रात के समय यात्रा करने का फैसला किया है।