Amit Shah Tamil Nadu Visit: गृहमंत्री अमित शाह ने मदुरै में कहा कि 2026 में BJP तमिलनाडु में सत्ता में आएगी। DMK पर 39,000 करोड़ रुपये के घोटाले, शिक्षा में विफलता और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। ऑपरेशन सिंदूर और स्वदेशी डिफेंस परियोजनाओं का उल्लेख।
BJP in Tamil Nadu 2026: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने तमिलनाडु (Tamil Nadu) के मदुरै (Madurai) में एक तेज़-तर्रार भाषण में यह दावा किया कि राज्य में 2026 के विधानसभा चुनावों में भाजपा (BJP) के नेतृत्व वाला गठबंधन सत्ता में आएगा।
उन्होंने कहा कि तमिलनाडु की जनता भ्रष्ट DMK शासन को उखाड़ फेंकने का इंतजार कर रही है। 2026 में तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल दोनों में भाजपा की सरकार तय है।
'ऑपरेशन सिंदूर' को बताया टर्निंग पॉइंट
अमित शाह ने 'ऑपरेशन सिंदूर' (Operation Sindoor) को भारत की सैन्य दृढ़ता का प्रतीक बताया और कहा कि पाकिस्तान ने जब मिसाइल और ड्रोन छोड़े, तो भारत ने 100 किमी अंदर जाकर सर्जिकल स्ट्राइक कर दिखाई। यही है मोदी के नेतृत्व में भारत की ताकत। उन्होंने यह भी कहा कि इस ऑपरेशन ने तमिलनाडु के युवाओं में स्वदेशी रक्षा परियोजनाओं जैसे कावेरी इंजन (Cauvery Engine) को लेकर रुचि जगाई है।
DMK पर 39000 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप
DMK सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि इस सरकार ने अपने चुनावी वादों का 10% भी पूरा नहीं किया। तस्मैक (TASMAC) में 39,000 करोड़ का घोटाला हुआ है और अवैध शराब से मौतें हो रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी द्वारा भेजा गया पैसा जनता तक नहीं पहुंच रहा, DMK सरकार उसे डायवर्ट कर रही है।
तमिल भाषा में इंजीनियरिंग की पढ़ाई को लेकर सवाल
अमित शाह ने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (MK Stalin) से पूछा कि सरकार तमिल भाषा में उच्च शिक्षा और इंजीनियरिंग शिक्षा को बढ़ावा क्यों नहीं देती। हालांकि शाह ने अपने भाषण में केंद्र द्वारा रोके गए ₹2,152 करोड़ के स्कूली फंड और जनसंख्या आधारित परिसीमन (Delimitation) जैसे विवादित मुद्दों पर चुप्पी साधी।
DMK का जवाब – USA में हो जाए BJP की सरकार, TN में नहीं
DMK प्रवक्ता डॉ सैयद हफीजुल्लाह ने पलटवार करते हुए कहा कि BJP अगर अमेरिका में सरकार बना ले तो भी तमिलनाडु में नहीं बना सकती। 39,000 करोड़ के घोटाले का आरोप BJP की कल्पनाशक्ति है।
राजनीतिक समीकरणों में हलचल: भाजपा-अन्नाद्रमुक गठबंधन फिर सक्रिय
यह शाह की भाजपा प्रदेश नेतृत्व में बदलाव के बाद तमिलनाडु की दूसरी यात्रा थी। अनामलाई की जगह नयनार नागेन्द्रन (Nainar Nagendran) को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद भाजपा ने अन्नाद्रमुक (AIADMK) के साथ गठबंधन को फिर सक्रिय किया है। हालांकि, जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय की कमी एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। इसके अलावा सहयोगी पीएमके (PMK) में रामदास परिवार के भीतर मतभेद और DMDK द्वारा राज्यसभा सीट न दिए जाने को लेकर असंतोष भी NDA के लिए सिरदर्द बन रहा है।
अंत में BJP की ही रैली में बदला गया NDA मंच
ऐसी अटकलें थीं कि अमित शाह इस रैली में NDA के सहयोगियों को मंच पर दिखाएंगे लेकिन यह पूरा कार्यक्रम अंततः एक BJP केंद्रित रैली बन गया।