Air India Flight aborted: दिल्ली से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI2017 टेकऑफ से पहले लौटी वापस, तकनीकी खामी के चलते वैकल्पिक विमान से उड़ान सुनिश्चित की जाएगी। एयरलाइन ने यात्रियों की सुरक्षा को दी प्राथमिकता।
Air India Flight aborted: अहमदाबाद प्लेन हादसा जैसी एक और घटना होते-होते गुरुवार को बची। लेकिन पायलट्स ने सूझबूझ का परिचय देते हुए रनवे पर टेकऑफ के पहले ही विमान को रोक दिया। दिल्ली से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI2017 को गुरुवार को उड़ान भरने से पहले कैंसिल कर दिया गया। टेक्निकल खामी के संदेह पर फ्लाइट कैंसिल कर दिया गया। टेकऑफ के लिए रनिंग के दौरान ही पायलटों ने सेफ्टी को देखते हुए विमान को रोक दिया और उसे वापिस बे (Bay) पर ले जाया गया।
एयर इंडिया के प्रवक्ता के अनुसार, फ्लाइट AI2017 जो 31 जुलाई को दिल्ली से लंदन के लिए उड़ान भर रही थी, उसे एक संदिग्ध तकनीकी समस्या के चलते बे पर लौटाया गया। कॉकपिट क्रू ने मानक संचालन प्रक्रियाओं (SOPs) के तहत टेकऑफ को रोकने का फैसला किया और एहतियातन विमान की जांच के लिए उसे वापिस लाया गया।
पैसेंजर्स को किसी दूसरे विमान से भेजा जाएगा लंदन
एयर इंडिया ने कहा कि यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की जा रही है। एयरलाइन के ग्राउंड स्टाफ यात्रियों की सहायता और देखभाल में जुटे हुए हैं ताकि उन्हें कम से कम असुविधा हो।
एयर इंडिया ने बयान में कहा कि हमारे यात्रियों की सुरक्षा और भलाई सर्वोच्च प्राथमिकता है। तकनीकी टीम द्वारा पूरी जांच के बाद ही वैकल्पिक उड़ान की अनुमति दी जाएगी। यात्रियों को जल्द से जल्द लंदन पहुंचाने के लिए प्रयास जारी हैं और एयर इंडिया ने उन्हें हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया है।