Goa Temple Stampede: गोवा के श्रीगांव स्थित लैराई देवी मंदिर में भगदड़ मचने से 7 लोगों की मौत और 30 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए हैं।  

Goa Temple Stampede: गोवा के श्रीगांव स्थित लैराई देवी मंदिर में धार्मिक जुलूस के दौरान भगदड़ मचने से 7 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंदिर में अचानक अफरा-तफरी मच गई और लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे। चश्मदीदों ने बताया कि मौके पर काफी डरावना माहौल था और लोग एक-दूसरे पर गिरते हुए जान बचाने की कोशिश कर रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और राहत टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और बचाव कार्य शुरू किया। घायल लोगों को तुरंत पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया।उत्तरी गोवा के पुलिस अधीक्षक अक्षत कौशल ने यह जानकारी दी है। 

 

Scroll to load tweet…

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और आपातकालीन सेवाएं तुरंत मौके पर पहुंचीं और राहत कार्य शुरू कर दिया। धार्मिक जुलूस के दौरान भगदड़ कैसे मची इसकी अभी तक अधिकारियों ने पुष्टि नहीं की है। लेकिन शुरुआती जानकारी के मुताबिक, भीड़ बहुत ज्यादा होने और व्यवस्था सही नहीं होने के कारण ये हादसा हुआ।

 

Scroll to load tweet…

 

यह हादसा उस समय हुआ जब हजारों श्रद्धालु मंदिर में होने वाली सैकड़ों साल पुरानी परंपरा धोंड अनुष्ठान को देखने और हिस्सा लेने के लिए जुटे थे। इस परंपरा में श्रद्धालु नंगे पांव जलते अंगारों पर चलते हैं। बताया गया कि यात्रा के दौरान एक ढलान वाले हिस्से में अचानक भीड़ तेजी से आगे बढ़ने लगी जिससे भगदड़ मच गई। घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उत्तरी गोवा के एसपी अक्षत कौशल ने बताया कि यह हादसा लैराई देवी की यात्रा के दौरान हुआ, जिसमें करीब 50,000 से ज्यादा श्रद्धालु शामिल हुए थे। 

 

Scroll to load tweet…

 

पीएम मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा के शिरगांव में हुए भगदड़ हादसे पर गहरा शोक जताया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "गोवा के शिरगाओ में भगदड़ के कारण हुई जनहानि से दुखी हूं। अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।" पीएमओ ने यह भी बताया कि स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की हर संभव सहायता कर रहा है।

यह भी पढ़ें: केदारनाथ धाम के कपाट खुलते ही उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, पहले दिन पहुंचे इतने भक्त