सार

Pakistan Violates Ceasefire: जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान ने लगातार 10वें दिन सीजफायर का उल्लंघन किया। भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब दिया है।

Pakistan Violates Ceasefire: पाकिस्तान ने लगातार 10वें दिन नियंत्रण रेखा पर सीजफायर का उल्लंघन किया है। पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों जैसे कुपवाड़ा, बारामुल्ला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर में फायरिंग की।भारतीय सेना ने इसका सख्त और मजबूत जवाब दिया।

पाकिस्तान ने लगातार 10वें दिन तोड़ा सीजफायर

अधिकारियों ने बताया कि शनिवार और रविवार की रात, जम्मू-कश्मीर के पांच जिलों में आठ जगहों पर पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ा। हालांकि, इन घटनाओं में किसी के घायल होने या जान जाने की कोई खबर नहीं है। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद से हालात पहले से ही तनावपूर्ण हैं। उसी के बाद से लगातार 10वीं रात है जब पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग की जा रही है। पहलगाम हमले में 26 लोगों की जान गई थी।

3 और 4 मई की रात को की फायरिंग

रक्षा प्रवक्ता के अनुसार, 3 और 4 मई की रात को पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में बिना किसी उकसावे के फायरिंग की। यह गोलीबारी नियंत्रण रेखा के उस पार स्थित पाकिस्तानी चौकियों से की गई। यह सिलसिला 24 अप्रैल की रात से शुरू हुआ, जब भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सिंधु जल संधि को निलंबित किया था। उसी के कुछ घंटों बाद पाकिस्तान ने एलओसी पर गोलीबारी शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें: Pahalgam Attack Suspects के लिए कोलंबो एयरपोर्ट पर अलर्ट, फ्लाइट की हुई तलाशी

नियंत्रण रेखा के पास की फायरिंग

पहले उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा और बारामुल्ला जिलों में फायरिंग हुई, फिर यह बढ़ते-बढ़ते पुंछ और जम्मू क्षेत्र के अखनूर सेक्टर तक पहुंच गई। इसके बाद राजौरी जिले के सुंदरबनी और नौशेरा सेक्टर में भी पाकिस्तानी सैनिकों ने नियंत्रण रेखा के पास कई चौकियों पर छोटे हथियारों से फायरिंग की।