12 Restriction Imposed by India: सीजफायर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हालात में धीरे-धीरे सुधार देखने को मिल रहा है और सीमावर्ती इलाकों में शांति का माहौल बना हुआ है। बीती रात जम्मू-कश्मीर और अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे क्षेत्रों में किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई, जिससे सीमा पर लंबे समय बाद पूरी तरह शांति देखने को मिली।
हालांकि, सीजफायर के बावजूद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ लागू की गई सभी 12 पाबंदियों को अभी तक नहीं हटाया है। इन पाबंदियों में सिंधु जल समझौते की समीक्षा, पाक नागरिकों को वीजा देने पर रोक और उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर प्रतिबंध जैसे अहम फैसले शामिल हैं।
1. सिंधु जल समझौते पर रोक
10 मई को विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने शाम 5:30 बजे भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ऐलान किया था। हालांकि इस दौरान सिंधु जल समझौते को लेकर कोई बयान नहीं दिया गया। सरकार की ओर से इस विषय पर अब तक कोई आदेश या टिप्पणी नहीं आई है।
2.पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर बैन
कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक में लिए गए फैसले के तहत कई पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगाया गया था। अब तक कोई नई CCS बैठक नहीं हुई है और न ही बैन हटाने को लेकर कोई आदेश आया है।
3.उच्चायोग में कर्मचारियों की संख्या
दोनों देशों के उच्चायोगों में सीमित संख्या में ही कर्मचारी कार्यरत हैं। फिलहाल इसे लेकर भी किसी बदलाव की जानकारी नहीं है।
4.उच्चायोग से सैन्य सलाहकारों की वापसी
सीजफायर होने के बाद भारत की ओर से पाक उच्चायोग में सैन्य सलाहकारों की दोबारा तैनाती को लेकर कोई आदेश नहीं मिला है।
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीती रात कैसा रहा माहौल? सेना ने दी जानकारी
5. SAARC वीजा छूट रद्द
SAARC देशों के लिए दी जाने वाली वीजा छूट अभी भी रद्द है। सीजफायर की घोषणा में इस विषय का कोई जिक्र नहीं किया गया।
6.अटारी-वाघा बॉर्डर बंद
अटारी-वाघा बॉर्डर को फिर से खोलने पर अभी तक कोई चर्चा नहीं हुई है। न तो कोई आधिकारिक बयान आया है और न ही इस पर कोई बैठक हुई है।
7.पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज के सोशल मीडिया अकाउंट्स बैन
भारत सरकार ने पाकिस्तानी कलाकारों, क्रिकेटर और मशहूर हस्तियों के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लगाए गए प्रतिबंध को अभी तक नहीं हटाया है। इस संबंध में सरकार की ओर से कोई नया बयान भी सामने नहीं आया है।
8.पाकिस्तानी ओटीटी कंटेंट पर बैन
पाकिस्तानी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स और उनके कंटेंट पर लगी रोक अभी भी लागू है। इस प्रतिबंध को हटाने को लेकर फिलहाल सरकार की तरफ से कोई संकेत या घोषणा नहीं की गई है।
9. 15 मई तक 32 एयरपोर्ट्स बंद
देशभर में सुरक्षा कारणों से 32 एयरपोर्ट्स को 15 मई तक बंद रखा गया है। अभी तक एयरपोर्ट खोलने को लेकर कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है।
10. एक हफ्ते के लिए IPL सस्पेंड
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हालात को देखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग को एक हफ्ते के लिए अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया है। BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने 11 मई को जानकारी दी कि टूर्नामेंट को पूरी तरह रद्द नहीं किया गया है, बल्कि केवल एक सप्ताह के लिए रोका गया है।
11.पाकिस्तानी जहाजों की आवाजाही पर रोक
DGS की ओर से पाकिस्तानी जहाजों की आवाजाही को फिर से शुरू करने को लेकर अब तक कोई बयान या निर्देश नहीं दिया गया है। इसका मतलब है कि यह प्रतिबंध अभी भी लागू है।
12. डायरेक्ट और इनडायरेक्ट इंपोर्ट पर रोक
भारत सरकार ने पाकिस्तान से सीधे होने वाले आयात पर लगी रोक को हटाने को लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की है।