सार
Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoJK) में आतंक के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की। DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बताया कि 7 से 10 मई के बीच नियंत्रण रेखा (LoC) पर कम से कम 35 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं।
Operation Sindoor: भारतीय सेना के डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशन्स (DGMO) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 7 से 10 मई के बीच LoC पर 35 से 40 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए। यह कार्रवाई पाकिस्तान की वायु घुसपैठ और सेना की भारतीय सैन्य ढांचे पर कार्रवाई के जवाब में की गई।
भारी हथियारों का इस्तेमाल, एयरफील्ड्स पर हमला विफल
DGMO ने कहा कि भारत ने आत्म-निर्धारित मर्यादाओं के भीतर रहते हुए केवल आतंकियों को निशाना बनाया। हालांकि, पाकिस्तान की ओर से एयरफील्ड्स और गोला-बारूद भंडारों पर हमले की कोशिशें की गईं जिन्हें भारतीय वायुसेना और अन्य बलों ने विफल कर दिया।
निशाने पर थे आतंक के अड्डे
ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने जिन 9 आतंकी कैंपों को तबाह किया, उनमें कुछ पाक अधिकृत कश्मीर (PoJK) में और कुछ पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित थे। इनमें लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) का गढ़ मानी जाने वाली मुरिदके (Muridke) भी शामिल था, जो 26/11 के आतंकी अजमल कसाब और डेविड हेडली जैसे आतंकियों की जन्मस्थली रही है।
संयम के साथ दिया गया जवाब
DGMO ने स्पष्ट किया कि भारत ने जानबूझकर आम नागरिकों और सैन्य ढांचों को निशाना नहीं बनाया, और केवल आतंकवादियों और उनके लॉन्चपैड्स पर प्रहार किया गया। हालांकि, पाकिस्तान द्वारा भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने के बाद भारत ने भारी हथियारों से जवाबी कार्रवाई की, जिससे हताहतों की संख्या और बढ़ सकती है।
ऑपरेशन सिंदूर में हमने पहलगाम का बदला लिया
ले.जन.घई ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर में हमने पहलगाम का बदला लिया और आतंकवादियों और उनके ठिकानों को तबाह किया। हमने सीमा पार आतंकी कैंपों की गहराई से पहचान की लेकिन वहां कई ठिकाने पहले ही खाली कर दिए गए थे, हमें 9 ऐसे ठिकाने मिले जिन्हें हमारी एजेंसियों ने एक्टिव बताया। इनमें से कुछ ठिकाने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) और कुछ पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में थे- जैसे मुरीदके, जो कसाब और डेविड हेडली जैसे आतंकियों से जुड़ा रहा है। हमारे हमलों में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए जिनमें यूसुफ अज़हर, अब्दुल मलिक रऊफ और मुदस्सिर अहमद जैसे हाई वैल्यू टारगेट शामिल हैं। ये आतंकी IC 814 हाइजैक और पुलवामा हमले से जुड़े थे। एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती ने कहा कि भारतीय वायुसेना ने बेहद सावधानीपूर्वक केवल आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया और कोई भी नागरिक हानि नहीं होने दी। हमने पूरी योजना इस तरह बनाई थी कि सिर्फ आतंकी कैंपों पर सटीक वार किया जाए और किसी आम नागरिक को नुकसान न पहुंचे। जनरल घई ने बताया कि एलओसी पर पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया और उनकी ओर से नागरिक क्षेत्रों जैसे गुरुद्वारों को भी निशाना बनाया गया।