सार
how to plan cheap kashmir tour: कश्मीर घूमने का सपना? सोचते हैं बजट ज़्यादा होगा? चिंता मत करो! सिर्फ़ 15 हज़ार में 6 दिन का कश्मीर ट्रिप, जम्मू से श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम, सब कुछ कवर!
J & K Trip itinerary 6 days: हिमालय की गोद में बसी खूबसूरत वादियां, डल झील में तैरते शिकारे, गोंडोला की सवारी और नर्म बर्फ से ढके पहाड़ों का रोमांच – यही तो है जम्मू और कश्मीर। लेकिन क्या आपको लगता है कि यहां घूमने के लिए जेब में ₹30,000-₹40,000 होना जरूरी है? तो जनाब, ये भ्रम तो आज यहीं तोड़ देंगे! इस आर्टिकल में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं ₹12,000 से ₹15,000 के अंदर एक पूरी कश्मीर ट्रिप का सुपर कूल प्लान, वो भी बिना क्वालिटी से समझौता किए। तो चलिए जानते हैं कैसे आप 6 दिन की ट्रिप को स्टेप बाय स्टेप सॉलिड तरीके से प्लान कर सकती हैं।
J & K Day-Wise ट्रैवल प्लान (6 दिन का ट्रिप)
Day 1: जम्मू से श्रीनगर यात्रा की शुरुआत
सबसे पहले आप दिल्ली से जम्मू तक ट्रेन ले सकते हैं। इसमें आपको स्लीपर में ₹400–₹600 पर पर्सन चार्जेस लगेंगी। वहीं जम्मू से श्रीनगर के लिए ₹700–₹1000 में वोल्वो बस या शेयर टैक्सी मिल जाएगी। रात को श्रीनगर पहुंचकर होमस्टे या बजट होटल में ठहरें। जो कि आपको अराउंड 1500 में मिल जाएगा। बैटर टिप ये भी है कि IRCTC और RedBus पर पहले से भी टिकट बुक कर सकते हैं।
Day 2: श्रीनगर में झीलों और बागों का जादू
आप अगले दिन सुबह उठकर डल लेक में शिकारा राइड पर ₹400–₹500 पर पर्सन जा सकते हैं। फिर दोपहर में निशात बाग, चश्मे शाही, शंकराचार्य मंदिर जाएं। वहीं से शाम को लोकल मार्केट (लाल चौक) में शॉपिंग और कहवा चाय का लुफ्त उठाएं। फूड टिप की बात करें तो 'नादरू यखनी' और 'रोगनजोश' जैसे स्थानीय व्यंजन जरूर ट्राय करें।
Day 3: गुलमर्ग बर्फ का मेला
श्रीनगर से गुलमर्ग तक आपको ₹200 में शेयर टैक्सी मिल जाएगी। यहां Gondola Ride जो कि Phase 1 ₹740, Phase 2 ₹950 के साथ आपको मिलेगी। इस जगह पर आप स्कीइंग, स्नो बाइकिंग और फोटोग्राफी का मजा उठा सकते हैं। इसी के साथ रात को वापसी श्रीनगर आ जाएं।
Day 4: वादियों की रानी सोनमर्ग
₹300 की राउंड ट्रिप में आप श्रीनगर से सोनमर्ग शेयर टैक्सी चुनें लें। यहां Zero Point, Thajiwas Glacier तक घोड़ा या बाइक से ₹400 में जाएं। इस जगह पर आपको गर्मी में भी बर्फ का मजा और Instagram-worthy फोटोज बहुत ही आसानी से मिल जाएंगी।
Day 5: पहलगाम में फिल्मी लोकेशनों का जादू
अब आप श्रीनगर से पहलगाम ₹400 में पहुंच सकते हैं। यहां पर आप बेताब वैली, चंदनवाड़ी और अरु वैली घूमना तो बिल्कुल ना भूलें। फिर यहीं पर लिद्दर नदी के किनारे पिकनिक/चाय का आनंद लें।
Day 6: श्रीनगर से जम्मू वापसी
अब टाइम आ चुका है आपकी वापसी का। तो छठवें दिन ब्रेकफास्ट के बाद लोकल मार्केट से शॉपिंग कर लें। फिर दोपहर तक जम्मू के लिए वापसी ले लें। साथ ही शाम/रात में जम्मू से ट्रेन लेकर घर की ओर वापसी करें।