सार
Jagannath Temple: पश्चिम बंगाल के दीघा में पुरी की तर्ज पर बना 213 फीट ऊंचा जगन्नाथ मंदिर। रथ यात्रा की तैयारी, जानें कैसे पहुंचें।
Digha Jagannath Temple: उड़ीसा के पुरी जगन्नाथ मंदिर की तर्ज पर पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर के दीघा में भी जगन्नाथ मंदिर बनाया गया है। यह मंदिर बंगाल में समुद्र तट पर 20 एकड़ में फैला हुआ है और 213 फीट ऊंचा है। साथ ही इस मंदिर के शिखर की ऊंचाई 65 मीटर है। यहां भगवान जगन्नाथ के साथ उनके भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा की पूजा की जाएगी। इस मंदिर में अश्वद्वार, हस्तीद्वार, व्याघ्रद्वार, सिंहद्वार बनाए गए हैं। इस मंदिर की नक्काशी कलिंग शैली में की गई है।
ये हैं मंदिर से जुड़ी खास बातें (These are the special things related to the temple)
- दीघा का जगन्नाथ मंदिर पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर की तर्ज पर बनाया गया है। यह मंदिर 20 एकड़ जमीन पर बनाया गया है।
- दीघा जगन्नाथ मंदिर के चार हिस्से हैं, भोग मंडप, नट मंदिर, जगमोहन और गर्भगृह हिस्सा।
- इस मंदिर को बनाने में राजस्थान के गुलाबी पत्थरों का इस्तेमाल किया गया है और फर्श पर वियतनाम के संगमरमर लगाए गए हैं।
- दीघा जगन्नाथ मंदिर में जगन्नाथ देव, बलभद्र और देवी सुभद्रा की पूजा की जाएगी। इन तीनों की मूर्तियां पत्थर से बनाई गई हैं।
- मंदिर के शिखर की ऊंचाई करीब 65 मीटर है और इसके भोग मंडप में चार द्वार और सोलह स्तंभ बनाए गए हैं।
- इस मंदिर के हर दरवाजे को चक्र, शंख और कमल के फूल से सजाया गया है। इसके साथ ही गुंबद से लेकर दरवाजों तक रंग-बिरंगी लाइटें भी लगाई गई हैं।
- पुरी के जगन्नाथ मंदिर की तरह ही दीघा के जगन्नाथ मंदिर के ऊपर भी हर दिन शाम को झंडा फहराया जाएगा।
यहां हर साल रथ यात्रा निकाली जाएगी (Rath Yatra will be held here every year)
इस मंदिर के सफल उद्घाटन के बाद बंगाल सरकार हर साल रथ यात्रा आयोजित करने की भी योजना बना रही है। इस मंदिर की पहली रथ यात्रा जून महीने में आयोजित होने की संभावना है। इस रथ यात्रा में इस्तेमाल होने वाले रथ पहले ही तैयार हो चुके हैं।
दीघा जगन्नाथ मंदिर कैसे पहुंचें (How to reach Digha Jagannath Temple)
रेल मार्ग से – दीघा जगन्नाथ मंदिर तक ट्रेन से पहुँचने के लिए आपको खड़गपुर रेलवे स्टेशन से दीघा स्टेशन तक आसानी से ट्रेन मिल जाएगी। इन दोनों स्टेशनों के बीच की दूरी लगभग 109 किमी है। इसके अलावा आपको हावड़ा स्टेशन से दीघा स्टेशन के लिए सीधी ट्रेन भी मिल जाएगी।
सड़क मार्ग से – कोलकाता के धर्मतल्ला बस स्टैंड से आपको दीघा जगन्नाथ मंदिर के लिए आसानी से बसें मिल जाएँगी। ये बसें ओल्ड दीघा होते हुए दीघा जाती हैं। बस से मंदिर पहुंचने में आपको कोई परेशानी नहीं होगी।
हवाई मार्ग से – दमदम एयरपोर्ट से दीघा की दूरी लगभग 109 किमी है। दमदम से कैब या टैक्सी लेकर आप दीघा पहुँच सकते हैं। दीघा गेट से मंदिर की दूरी 3 किमी है। दीघा गेट से आप पैदल भी मंदिर जा सकते हैं। अगर आपको पैदल चलने में परेशानी होती है तो आपको यहाँ ई-रिक्शा की सुविधा भी मिल जाएगी। आप ई-रिक्शा से यहाँ पहुँच सकते हैं।