सार

First time international flight journey tips: इंटरनेशनल ट्रैवल करने जा रहे हैं? जानिए फ्लाइट में क्या ले जाना है सही, कौन सी चीज़ें हैं बैन, केबिन और चेक-इन बैग में अंतर, जरूरी डॉक्यूमेंट्स और एयरपोर्ट पर प्रोसेस की पूरी जानकारी।

International Travel Guide: विदेश यात्रा करने का सपना हर किसी का होता है। ऐसे में आप भी इंटरनेशनल ट्रिप पर जा रहे हैं तो फ्लाइट से जुड़े नियम आपको जरूर पता होने चाहिए। जो एयरपोर्ट पर टाइम बचाने के साथ ही काम भी आसान करते हैं। तो चलिए जानते हैं, इंटरनेशनल ट्रैवल के दौरान फ्लाइट पर आप क्या ले जा सकते हैं क्या नहीं। केबिन बैग (कैरी-ऑन) में क्या ले जाना ठीक है। साथ ही पासपोर्ट, वीजा, टिकट जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स के बारे में।

फ्लाइट में क्या ले जा सकते हैं ?

बैग में आप लैपटॉप, मोबाइल, कैमरा जैसे सामान ले जा सकते हैं। अगर ज्वेलरी भी है तो इसे भी कैरी कर सकते हैं। इसके अलावा 1 लीटर पानी की वॉटर बॉटल भी कैरी की जा सकती है। दवाइयां, साबुन भी कैरी करें।

फ्लाइट में क्या नहीं ले जा सकते हैं?

चाकू, कैंची, ब्लेड जैसे नुकीले सामान को फ्लाइट में नहीं ले जाया सकता है। ऐसे में ये गलती भूलकर भी ना करें। इसके अलावा हथियार जैसा सामान जैसे गोल्फ स्टिक, ट्रेकिंग पोल भी नहीं ले जाया सकता है। अगर आप 100 ml से बड़ी वाटर बोतल लेकर जा रहे हैं तो वो भी फ्लाइट में नहीं जा सकती है। फायरवर्क्स, बग स्प्रे, लाइटर रिफिल जैसी ज्वलनशील चीजें भी ले जानें से बचें।

चेक-इन बैग में क्या जा सकता है?

चेन इन बैग में कपड़ो, मेकअप, जूतों से जुड़ी ज्यादातर चीजें जा सकती हैं। हालांकि ज्वलनशील सामान, धमाकेदार वस्तुएं या केमिकल्स से बचना चाहिए। इसके लिए भी हर एयरलाइन के अपने नियम और कानून होते हैं। ऐसे में इसे पहले ही चेक कर लें।

फ्लाइट में पहली बार बैठने पर क्या करें?

इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए कम से कम 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पर पहुंचें। साथ ही चेक इन के लिए पासपोर्ट, वीज़ा और टिकट दिखाएं, बड़ा बैग जमा करें और बोर्डिंग पास लें। फिर सिक्योरिटी चेक के दौरान बैग से लैपटॉप, लिक्विड और मेटल चीजें निकालकर ट्रे में रखें। इसके बाद इमिग्रेशन प्रोसेस आएगा। ऑफिसर को डॉक्युमेंट दिखाएं, कुछ सवालों का जवाब दें और पासपोर्ट पर मुहर लगवाएं। बाद में कस्टम्स प्रोसेस के दौरान अगर कोई ड्यूटी वाला या प्रतिबंधित सामान है, तो डिक्लेयर करें। आखिर में बोर्डिंग होगी। जहां समय से गेट पर पहुंचे और अनाउंसमेंट सुनते रहें।

इंटरनेशनल फ्लाइट में कितना वजन जा सकता है?

इंटरनेशलन फ्लाइट में भी डॉमेस्टिक फ्लाइट की तरह लगेज वेट की एक सीमा तय है। अगर आप कैरी ऑन बैग ले रही हैं तो 7-8 किलो तक रहेगा। इसके अलावा चेन इन बैग की बात करें तो ज्यादातर एयरलाइन्स 23 किलो तक लगेज वेट देती हैं। अगर वजन इससे ज्यादा है तो आपको एक्स्ट्रा चार्ज देने पड़ सकते हैं।