सिर्फ 5 मिनट में सबसे सस्ता फ्लाइट टिकट कैसे बुक करें? जानिए 7 ट्रिक्स
Cheap Flight Booking Tips : क्या आप भी फ्लाइट से सफर से पहले सोचते हैं 'काश टिकट थोड़ी और सस्ती मिल जाती...', अगर हां तो ये खबर आपके लिए ही है। फ्लाइट टिकट बुक करते समय छोटी-छोटी ट्रिक्स फॉलो कर हजारों रुपए बचा सकते हैं, वो भी सिर्फ 5 मिनट में...
- FB
- TW
- Linkdin
)
1. Incognito Mode में सर्च करें
हर बार जब आप फ्लाइट टिकट सर्च करते हैं, वेबसाइट आपकी हिस्ट्री ट्रैक करके प्राइस बढ़ा देती है। इसका सॉल्यूशन है कि आप Incognito Tab या प्राइवेट ब्राउजर में सर्च करें। इससे टिकट महंगा नहीं मिलेगा।
2. सही दिन और टाइम पर करें बुकिंग
मंगलवार, बुधवार और शनिवार की फ्लाइट्स अक्सर सस्ती मिलती हैं। सुबह 4 से 6 बजे या देर रात की फ्लाइट्स बुक करते हैं तो आप सस्ते में टिकट पा सकते हैं।
3. Compare Apps का यूज करें
जब भी फ्लाइट टिकट बुक करने जाएं तो सबसे पहले Skyscanner और Google Flights जैसे ऐप्स से हर साइट्स का प्राइस कंपेयर करें। यहां एक साथ भी रेट दिख जाते हैं।इसके हिसाब से जहां टिकट सस्ता हो, वहां से बुकिंग करें।
4. अलर्ट ऑन करें
सस्ती टिकट के लिए प्राइस अलर्ट ऑन करें। जैसे ही टिकट कम होंगे आपको मेल या नोटिफिकेशन मिल जाएगा। इस दौरान बुकिंग से अच्छी खासी सेविंग्स कर सकते हैं।
5. डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट की बुकिंग टाइमिंग
डोमेस्टिक यानी घरेलू फ्लाइट (Domestic Flight) पकड़ने के लिए 15 दिन पहले और इंटरनेशनल (International Flight) के लिए 30-45 दिन पहले ही बुक करें। लेट बुकिंग करने का मतलब है महंगा टिकट। इस नियम को हमेशा याद रखें।
6. कूपन और कैशबैक ऑफर्स न भूलें
जब आप Paytm, PhonePe और CRED जैसे प्लेटफॉर्म से फ्लाइट टिकट की बुकिंग करते हैं तो कई ऑफर और कैशबैक मिलते हैं, जिनका फायदा उठाना न भूलें। इससे कुछ हद तक टिकट सस्ते हो सकते हैं।
7. लो कॉस्ट एयरलाइंस को टारगेट करें
इंडिगो (IndiGo), Akasa, AirAsia या फिर GoAir जैसी लो-कॉस्ट एयरलाइंस (Low Cost Airlines) हमेशा फुल सर्विस एयरलाइंस से काफी सस्ती होती हैं। इनमें बुकिंग कर सस्ता टिकट आसानी से पा सकते हैं।