- Home
- Lifestyle
- Travel
- गर्मी में गांव जाने की सोच रहे हैं? कंफर्म सीट नहीं मिल रही? इन समर स्पेशल ट्रेनों में करें बुकिंग
गर्मी में गांव जाने की सोच रहे हैं? कंफर्म सीट नहीं मिल रही? इन समर स्पेशल ट्रेनों में करें बुकिंग
गर्मी की छुट्टियों में ट्रेनों की भीड़ से परेशान हैं? अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं। भारतीय रेलवे ने गर्मियों के सीजन में कंफर्म सीट की सुविधा के लिए कई समर स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत की है। जानें तारीखें, रूट और रुकने वाले स्टेशन की पूरी जानकारी।
- FB
- TW
- Linkdin
)
गर्मी की छुट्टियाँ शुरू, ट्रेन में बढ़ी भीड़
गर्मियों का मौसम शुरू होते ही बच्चों की छुट्टियां और परिवारों की ट्रिप प्लानिंग शुरू हो जाती है। बहुत से लोग शहरों से अपने गांवों की ओर रुख करते हैं, पर ट्रेन में कंफर्म टिकट पाना किसी लॉटरी से कम नहीं लगता। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे हर साल गर्मी के सीजन में समर स्पेशन ट्रेनें (Summer Special Trains) चलाता है।
समर स्पेशल ट्रेनें–कंफर्म सीट की गारंटी बढ़ी
अगर आप भी गर्मी में गांव जाने की सोच रहे हैं और कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा, तो एक बार नीचे दी गई समर स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक करें। ये ट्रेनें खासतौर पर अधिक यात्रियों की संख्या को देखते हुए चलाई जा रही हैं।
आनंद विहार–मुजफ्फरपुर समर स्पेशल (04018/04017)
यह ट्रेन गर्मी के सीजन में हर गुरुवार को आनंद विहार से मुजफ्फरपुर के लिए चलाई जाएगी, और वापसी में हर शुक्रवार को मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के लिए चलेगी। यह ट्रेन आनंद विहार से 24 अप्रैल से 29 मई तक और मुजफ्फरपुर से 25 अप्रैल से 30 मई तक चलेगी। रूट में पड़ने वाले प्रमुख स्टेशन में लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर, बलिया, छपरा, हाजीपुर शामिल हैं। यह ट्रेन बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।
आनंद विहार–बरौनी समर स्पेशल (04020/04019)
बिहार के दूसरे प्रमुख शहर बरौनी के लिए आनंद विहार से हर रविवार को विशेष ट्रेन चलाई जा रही है। वापसी में यह ट्रेन हर सोमवार को बरौनी से चलेगी। यह ट्रेन आनंद विहार से 20 अप्रैल से 6 जुलाई तक और बरौनी से 21 अप्रैल से 7 जुलाई तक चलेगी। इसका स्टॉपेज लखनऊ, वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, छपरा और हाजीपुर होगा। बरौनी और उसके आसपास के क्षेत्रों में जाने वालों के लिए ये एक शानदार विकल्प है।
आनंद विहार–राजगीर सुपरफास्ट समर स्पेशल (04070/04069)
राजगीर धार्मिक, ऐतिहासिक और प्राकृतिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण स्थान है। गर्मियों में यहां जाने वालों की संख्या काफी बढ़ जाती है। इस बात को ध्यान में रखते हुए सप्ताह में दो बार चलने वाली सुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन शुरू की गई हैं, जो हर मंगलवार और शुक्रवार को 22 अप्रैल से 11 जुलाई तक चलेंगी। इनके प्रमुख स्टॉपेज प्रयागराज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, पटना और बिहार शरीफ जंक्शन हैं। इस ट्रेन में AC कोच की सुविधा भी है।
इन बातों का रखें खास ध्यान
समर स्पेशल ट्रेनें सीमित समय के लिए होती हैं, इसलिए जल्दी बुकिंग करें।
इनमें कई बार वेटिंग टिकट भी जल्दी कंफर्म हो जाते हैं।
ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव हो सकता है, इसलिए अपडेटेड जानकारी जरूर देखें।
यात्रा के दौरान कोविड/सफाई नियमों का पालन करें।