Goa Trip In New Year: अगर आप क्रिसमस से लेकर नए साल तक गोवा में रहने वाले हो। तो हम आपको बताएंगे वहां पर आप क्या-क्या कर सकते हैं और कहां -कहां घूमने जा सकते हैं।
New Year Week In Goa: क्रिसमस से लेकर नए साल तक गोवा की रौनक देखते ही बनती है। लोगों का मोस्ट फेवरेट डेस्टिनेशन हैं, ये जगह। विदेशों से भी सैलानी यहां नए साल का जश्न मनाने पहुंचते हैं। हालांकि साल के अंतिम महीने में यहां रहने और खाने का कॉस्ट बढ़ जाता है, क्योंकि बड़ी संख्या में लोग यहां पर पहुंचते हैं। अगर आपने भी नए साल पर गोवा में रहने का प्लान बनाया है, और क्या-क्या करना है, इसे लेकर कंफ्यूज हैं, तो हम आपको बताएंगे कि न्यू ईयर वीक में यहां क्या-क्या कर सकते हैं।
न्यू ईयर ईव पर एक्सप्लोर करें ये बीच
न्यू ईयर ईव पर आप Baga, Calangute, Anjuna और Vagator Beach पर जा सकते हैं। यहां पर लाइव डीजे, फायरवर्क्स और मिडनाइट काउंटडाउन का मजा ले सकते हैं। यहां किसी भी बार या रेस्त्रां में जाने के लिए एंट्री पहले से ही बुक कर लें। क्योंकि काफी भीड़ हो जाती है।
इन बीच पर देखें सनराइज और सनसेट
सुबह में आप मोरजिम (Morjim), अश्वेम (Ashwem) और मंड्रेम (Mandrem) बीच पर जा सकते हैं। यह शांत और बहुत खूबसूरत जगह है। सनसेट और म्यूजिक वाइब के लिए आप अर्जुना (Arjuna ) और वागाटोर (vagator) जगह पर जा सकते हैं। फोटो और रील बनाने के लिए बेस्ट टाइम होता है ये।
वाटर स्पोर्ट का मजा लें
न्यू ईयर वीक में से एक दिन आप वाटर स्पोर्ट कर सकते हैं। Parasailing, Jet Ski, Banana Ride, Scuba Diving आप कर सकते हैं। बागा और कंडोलियम बीच पर वाटर स्पोर्ट करने जा सकते हैं। यहां सबसे अच्छे ऑप्शन मिलते हैं। एक बात जरूर ध्यान रखें। यहां पर नए साल की वजह से रेट हाइ रहते हैं। आप जरूर कम कराने की कोशिश करें।
गोअन फूड और कैफे हॉपिंग
गोवा में न्यू ईयर वीक के दौरान गोअन फूड और कैफे हॉपिंग का मजा लेना ट्रिप को यादगार बना देता है। यहां फिश करी राइस, प्रॉन बालचाओ और बेबिंका जैसे पारंपरिक गोअन स्वाद जरूर ट्राय करें। वहीं कर्लीज़, थालासा, गनपाउडर और बाबा औ रम जैसे मशहूर कैफे अपने शानदार खाने, म्यूजिक और फेस्टिव वाइब के लिए जाने जाते हैं। न्यू ईयर पर यहां स्पेशल मेन्यू भी मिलता है, जो सेलिब्रेशन को और खास बना देता है।
चर्च और हेरिटेज स्पॉट्स की सैर
गोवा में न्यू ईयर के दौरान चर्च और हेरिटेज स्पॉट्स घूमना एक अलग ही सुकून देता है। ओल्ड गोवा स्थित बेसिलिका ऑफ बॉम जीसस में क्रिसमस, न्यू ईयर की खास वाइब देखने को मिलती है, जहां सजावट और प्रार्थनाओं का माहौल बेहद खूबसूरत होता है। वहीं, फॉनटेनहास (लैटिन क्वार्टर) की रंग-बिरंगी गलियां, विंटेज हाउसेज और पुर्तगाली वास्तुकला गोवा की रिच विरासत को दिखाती है।
और पढ़ें: Essential Packing: घने कोहरे में भी नहीं होगी दिक्कत, विंटर ट्रेवलिंग में बच्चों के लिए रखें 5 सामान
नाइट मार्केट्स और स्ट्रीट शॉपिंग
न्यू ईयर वीक में गोवा के नाइट मार्केट्स और स्ट्रीट शॉपिंग का क्रेज अलग ही लेवल पर होता है। अंजुना फ्ली मार्केट और अर्पोरा नाइट मार्केट सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं, जहां बोहो स्टाइल कपड़े, हैंडमेड ज्वेलरी, यूनिक सॉवेनियर्स के साथ लाइव म्यूजिक और फूड स्टॉल्स का मजा मिलता है। न्यू ईयर के आसपास ये मार्केट्स सबसे ज्यादा लाइवलि और रंगीन नजर आते हैं।
Calm Goa भी करें एक्सप्लोर
अगर आप न्यू ईयर पर भीड़-भाड़ से दूर सुकून के पल बिताना चाहते हैं, तो साउथ गोवा परफेक्ट ऑप्शन है। कोल्वा, बेनाउलिम और पालोलेम जैसे बीचेज शांत माहौल और नेचुरल ब्यूटी के लिए फेमस हैं। यहां आप योगा सेशन, रिलैक्सिंग स्पा और बीच शैक डाइनिंग का मजा लेकर न्यू ईयर को स्लो और सुकूनभरे अंदाज में मना सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: कोहरे में सफर करना है सेफ? हिल स्टेशन रोड ट्रिप से पहले जान लें ये जरूरी बातें
