- Home
- Lifestyle
- Travel
- Indian Railways: दिल्ली से दरभंगा तक गर्मी में 24 बार दौड़ेगी ये समर स्पेशल ट्रेन, देखें पूरा शेड्यूल
Indian Railways: दिल्ली से दरभंगा तक गर्मी में 24 बार दौड़ेगी ये समर स्पेशल ट्रेन, देखें पूरा शेड्यूल
गर्मी की छुट्टियों में भीड़ से राहत पाने के लिए रेलवे ने दिल्ली से दरभंगा के बीच स्पेशल ट्रेन (04012/04011) चलाई है। जानें कब चलेगी ये ट्रेन, किन-किन स्टेशनों पर रुकेगी और इसका पूरा शेड्यूल।
- FB
- TW
- Linkdin
)
गर्मियों में दिल्ली–दरभंगा के बीच स्पेशल फैसिलिटी
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्पेशल समर एक्सप्रेस ट्रेन (04012/04011) का ऐलान किया है, जो 22 अप्रैल से 12 जुलाई 2025 के बीच हर मंगलवार, शुक्रवार (दिल्ली से) और बुधवार, शनिवार (दरभंगा से) चलाई जाएगी। ये ट्रेन दरभंगा से दिल्ली के बीच दोनों स्टेशनों की तरफ से 24-24 फेरे लगाएगी।
रात 7:30 बजे से अगले दिन 8:20 बजे तक का सफर
गाड़ी संख्या 04012 (दिल्ली–दरभंगा विशेष एक्सप्रेस) की स्टार्ट डेट 22 अप्रैल 2025 है। यह ट्रेन दिल्ली से रात 07:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन दरभंगा स्टेशन पर रात 08:20 बजे पहुंचेगी। लगभग 25 घंटे का सफर होगा।
रास्ते में कुल 18 स्टॉप–देखें प्रमुख स्टेशन
यह ट्रेन दिल्ली से दरभंगा के बीच कई प्रमुख स्टेशनों पर रूकती है।
लखनऊ: 03:40 AM आगमन, 03:50 AM प्रस्थान।
सुलतानपुर: 06:05 AM आगमन, 06:10 AM प्रस्थान।
जौनपुर सिटी: 07:20 AM आगमन, 07:22 AM प्रस्थान।
वाराणसी जं.: 09:30 AM आगमन, 09:40 AM प्रस्थान।
इसके अलावा ट्रेन के स्टॉपेज में गाज़ियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर जैसे महत्वपूर्ण स्टेशन भी शामिल हैं।
दरभंगा से दिल्ली के लिए ट्रेन संख्या 04011 की रूट और टाइमिंग
गाड़ी संख्या 04011 दरभंगा–दिल्ली विशेष एक्सप्रेस की शुरूआत 23 अप्रैल 2025 से होगी। यह ट्रेन दरभंगा से रात 10:20 बजे चलेगी और दिल्ली जंक्शन पर अगले दिन रात में 10:40 बजे पहुंचेगी। इसका टोटल ट्रैवल टाइम लगभग 24 घंटे 20 मिनट का होगा।
ट्रेन संख्या 04011 दरभंगा–दिल्ली विशेष एक्सप्रेस के स्टॉपेज
वाराणसी जं.: 09:05 AM आगमन, 09:15 AM प्रस्थान
जौनपुर सिटी: 10:18 AM आगमन, 10:20 AM प्रस्थान
सुलतानपुर: 11:50 AM आगमन, 11:55 AM प्रस्थान
लखनऊ: 02:00 PM आगमन, 02:10 PM प्रस्थान
यात्रा के लिए कोच की विशेष व्यवस्था–कुल 19 डिब्बों के साथ
इस ट्रेन में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए सामान्य और शयनयान (स्लीपर) क्लास की सुविधा दी गई है। कुल 19 कोच होंगे जो गर्मी के ट्रैफिक को संभालने में पूरी तरह सक्षम हैं।