Unique Age Gap Love Story: ब्रिटेन की रहने वाली गीगी (Gigi) को 62 साल के पुरुष से प्यार हो गया। हालांकि इस मोहब्बत में उसे काफी आलोचना भी झेलनी पड़ती है। बावजूद वो खुश हैं। वो पिछले 15 महीनों स टिम के साथ रिश्ते में हैं।
Age Gap Love Story: कहते हैं कि प्यार की ना कोई उम्र होती है और ना मजहब। यह बात ब्रिटेन की रहने वाली गीगी ने सच कर दिखाई है। 31 साल की गीगी पिछले 15 महीनों से अपने 62 साल के पार्टनर टिम के साथ रिश्ते में है। दोनों एक दूसरे के साथ खुश भी हैं, लेकिन अगर मोहब्बत उम्र की पाबंदी तोड़े तो आलोचना तो झेलनी पड़ती है। गीगी और टिम दोनों को खूब ट्रोल किया जाता है। गीगी को तो ‘गोल्ड डिगर’ बुलाया जाता है। हालांकि उन किसी भी तरह के कमेंट का असर नहीं होता है। उनका मानना है कि उनका रिश्ता सच्चे प्यार पर टिका है ना कि पैसों पर।
31 साल की गीगी और 62 साल के टिम की लव स्टोरी
ब्रिस्टल (Bristol) की रहने वाली गीगी और टिम की मुलाकात जुलाई 2024 में हुई थी। तब से अब तक दोनों ने साथ में 350 डेट्स और 6 वेकेशन एन्जॉय कर चुके हैं। टिम एक मोटर गैराज के मालिक हैं और दो बच्चों के पिता हैं, जिनमें से एक बेटी की उम्र गीगी के बराबर है। गीगी बताती हैं, 'लोग मुझे गोल्ड डिगर कहते हैं, लेकिन मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। टिम मेरे लिए सिर्फ पैसे वाला इंसान नहीं, बल्कि एक सच्चा साथी हैं। वह बहुत केयरिंग और जेंटलमैन हैं।'
टिम करते हैं पूरी देखभाल, गीगी करती हैं प्यार से कद्र
गीगी बताती हैं कि टिम हमेशा उनके साथ बाहर डिनर या ट्रिप पर जाने का खर्च खुद उठाते हैं। हर बार फाइन डाइनिंग नहीं होती, कभी-कभी हम सिंपल जगहों पर भी जाते हैं। लेकिन वो हमेशा बिल पे करते हैं और मुझे ये चीज बहुत पसंद है। ये उनके ‘मर्दाना एनर्जी’ का नेचुरल एक्सप्रेशन है, जो केयर और रिस्पेक्ट का एहसास कराता है। प्यार में डूबी लड़की बताती है कि वो हफ्ते में करीब 3 बार डेट नाइट पर जाते हैं। नए रेस्टोरेंट्स एक्सप्लोर करते हैं।
हमारा रिश्ता उम्र नहीं, एनर्जी पर टिका है’
गीगी का कहना है कि लोग सिर्फ हमारी उम्र देखकर जज करते हैं। लेकिन उन्हें नहीं दिखता कि टिम अपनी उम्र के हिसाब से कितने फिट और स्मार्ट हैं। हमारा रिश्ता प्यार, समझदारी और रेस्पेक्ट पर बना है, न कि पैसों पर।
और पढ़ें: तलाक के बाद नया रिश्ता शुरू करने से पहले गांठ बांध लें 4 बातें, नहीं हाथ लगेगी फिर निराशा
परिवार और बच्चों ने दी है प्यार को मंजूरी
सोशल मीडिया पर पोस्ट वीडियो में गीगी बताती हैं कि टिम के बच्चे उन्हें स्वीकार करते हैं और उनसे अच्छी तरह पेश आते हैं। टिम के फ्रेंड्स और बच्चे मुझे जानते हैं और मुझे पसंद करते हैं। मेरे माता-पिता भी मेरे रिश्ते से खुश हैं क्योंकि उन्होंने देखा है कि मैं खुश हूं।
गीगी की 29 साल में हुआ था तलाक
गीगी पहले शादीशुदा थी। 21 साल की उम्र में उनकी शादी हो गई थी। लेकिन रिश्ता लंबा चला नहीं। 29 साल में उनका तलाक हो गया। वो बताती हैं कि मेरे पिछले रिश्ते में प्यार और समझ की कमी थी, लेकिन टिम के साथ मुझे सच्ची खुशी मिली है। ये मेरा सबसे परफेक्ट रिश्ता है।
इसे भी पढ़ें: क्यों कम से कम 6 सेकंड लंबा होना चाहिए किस, क्या है इसकी वजह?
