पांच साल के रिलेशनशिप में एक महिला इस दुविधा से जूझ रही है कि क्या उसके बॉयफ्रेंड का खुद की देखभाल और साफ़-सफाई पर ध्यान न देना ब्रेकअप का कारण बन सकता है। यह कहानी प्यार, सीमाओं और मन की शांति के बीच के टकराव को दिखाती है।
Relationship Self Care Problems: यह कहानी एक 29 साल की महिला की है, जो अपने 32 साल के बॉयफ्रेंड के साथ पिछले पांच साल से रिलेशनशिप में है। वह अपनी स्टोरी रेडिट पर शेयर करते हुए बताती है कि उसका पार्टनर प्यार करने वाला, सपोर्टिव और हमेशा उसका हौसला बढ़ाने वाला इंसान है। लेकिन एक चीज है जो उसे अंदर ही अंदर परेशान कर रही है- उसका खुद की सेहत और हाइजीन को लेकर लापरवाह रवैया। यही बात अब उसके मन में ब्रेकअप जैसे बड़े सवाल खड़े कर रही है।
महिला के मुताबिक, उसके बॉयफ्रेंड के दांतों में काफी टार्टर जमा हो चुका है, जिसकी वजह से उसे किस करने में भी असहजता महसूस होती है। उसने कई बार प्यार से उसे डेंटिस्ट के पास जाने के लिए कहा, यहां तक कि यह भी साफ कर दिया कि जब तक दांत साफ नहीं होंगे, वह फिजिकल इंटिमेसी से दूरी रखेगी। इसके बावजूद वह हर बार “जल्द जाऊंगा” कहकर बात टाल देता है। यह लापरवाही अब सिर्फ हाइजीन की नहीं, बल्कि सम्मान और गंभीरता की कमी जैसी लगने लगी है।
हर कोई परफेक्ट इंसान नहीं है
इस कहानी में महिला खुद मानती है कि वह कोई परफेक्ट इंसान नहीं है। वह भी कभी-कभी सेल्फ-केयर में ढील दे देती है, लेकिन लंबे समय में अपनी सेहत को प्राथमिकता देती है। उसे डर है कि अगर वह लगातार समझाती रही, तो वह उसकी पार्टनर कम और मां ज्यादा बन जाएगी। वह अपने बॉयफ्रेंड को बदलना नहीं चाहती, बस अपनी एक साफ बाउंड्री सेट करना चाहती है।

ब्रेकअप सही फैसला होगा या नहीं?
सवाल यह नहीं है कि वह डेंटिस्ट क्यों नहीं जाता, बल्कि यह है कि क्या वह अपनी सेहत और अपने पार्टनर की चिंता को गंभीरता से लेता है या नहीं। सिर्फ इस वजह से ब्रेकअप करना पागलपन नहीं है, लेकिन यह आख़िरी कदम होना चाहिए। अगर साफ बातचीत के बाद भी हालात नहीं बदलते और रिश्ते में असहजता बनी रहती है, तो अपनी मानसिक शांति चुनना गलत नहीं है।
ये भी पढ़ें- Haldi ceremony के बाद दूल्हा-दुल्हन को घर से बाहर क्यों नहीं निकलने दिया जाता?
क्या है लोगों की राय
लड़की की स्टोरी सुनने के बाद लोगों ने अपनी राय देते हुए लिखा कि नहीं, यह पागलपन नहीं है। सिर्फ़ किसी ऐसे इंसान को किस करने के बारे में सोचने से ही मुझे उल्टी जैसा महसूस होता है जिसका मुंह सड़ा हुआ हो। यह पागलपन नहीं है। दूसरे एक यूजर ने कहा वह बिल्कुल मेरे पति जैसा लगता है और यह और भी बुरा होता जाएगा। अगर वह अभी इस पर ध्यान नहीं देगा, तो उसके सारे दांत खराब हो जाएंगे, साथ ही खराब डाइट और ज्यादा वजन की वजह से उसे डायबिटीज़ भी हो सकती है। एक अन्य यूजर में लिखा इस सब में सभी औरतें क्यों कह रही हैं कि उनके पति/बॉयफ्रेंड डेंटिस्ट के पास जाने से मना करते हैं?!? क्या कोई आदमी इस बारे में कुछ बता सकता है: क्या यह नॉर्मल है? क्या आदमी डेंटिस्ट के पास नहीं जाते?
ये भी पढ़ें- Relationship Anger Issues: वह मुझे मारता नहीं, गाली नहीं देता… फिर भी मैं हर बार डर जाती हूं
