Love Story With Twist: शादी में प्यार तो जरूरी होता है, लेकिन उसके साथ फिजिकल अट्रैक्शन भी बहुत जरूरी है। लेकिन अगर ये ना हो तो क्या शादी चल सकती है। एक 25 साल की लड़की इसी सवाल का जवाब खोज रही है।

शादी को प्यार और ईमानदारी बांध कर तो रखता है, लेकिन उसकी जान होती है, शारीरिक संबंध। पति-पत्नी के रिश्ते में अगर ये तीनों चीजें बनी रहती है, तो इसका पक्का होना तय हैं। लेकिन अगर एक भी चीज की कमी हो तो फिर यह कितना टिकेगी, ये कहना मुश्किल भरा होता है। एक 25 साल की लड़की सोशल मीडिया पर लोगों से राय मांग रही है कि क्या उसे ऐसे इंसान से शादी करनी चाहिए, जो प्यार करता है और ईमानदार भी है, लेकिन उससे सेक्सु्अली अट्रैक्ट नहीं हैं। तो चलिए पूरी कहानी बताते हैं, जिसे उसने रेडिट पर शेयर किया है।

25 साल की लड़की बताती है कि वो 35 साल के शख्स के साथ करीब 4 साल से हैं। हमने सगाई कर ली है, ताकि शादी कर सकें। मैं इस रिश्ते में आई ही थी हमसफर की तलाश में हैं, जबकि वो 10 साल की शादी के बाद तलाक लेकर निकले थे। हम दोनों के बीच सबकुछ अच्छा चल रहा था। लड़की बताती है कि मेरा सेक्स ड्राइव काफी ज्यादा है और मैं खुद को लेकर कॉन्फिडेंट हूं, जबकि वो नेचर से ज्यादा ट्रेडिशनल और रिजर्व्ड हैं। हमारी केमिस्ट्री कमाल की है, बातचीत भी सहज रहती है और वह मुझसे बहुत खुश हैं। दो साल तक हमारे बीच शानदार लाइफ चली।

जब सब कुछ बदलने लगा

हुकअप और डेट के दो साल बाद हम साथ ऱहने लगे। उसी दौरान उनकी निजी जिंदगी में काफी उथल-पुथल चल रही थी, जिसके चलते वह थेरेपी में गए और उन्हें मेजर डिप्रेसिव डिसऑर्डर का पता चला। हमारी सेक्स लाइफ जो पहले हफ्ते में 3-4 बार होती थी, घटकर हफ्ते में मुश्किल से एक बार रह गई। पहले भी हल्की समस्याएं थीं, लेकिन इतनी गंभीर कभी नहीं।

लड़की आगे लिखती है कि हमने इसे दवाइयों, तनाव और हालात पर डाल दिया। समय के साथ स्थिति और बिगड़ती गई। यहां तक कि उन्होंने टेस्टोस्टेरोन लेवल भी चेक कराया, जो नॉर्मल निकला। हालात इतने खराब हुए कि हमने थोड़े समय के लिए ब्रेक भी लिया, जिसकी सबसे बड़ी वजह सेक्स की कमी और उनकी रुचि का न होना था। कुछ समय बाद हमने फिर से रिश्ता संभालने की कोशिश की। उनकी नौकरी बदल गई, दबाव कम हुआ, दवाइयां काम करने लगीं और वह पहले से ज्यादा प्यार और केयर दिखाने लगे। धीरे-धीरे हम सेक्स लाइफ पर भी काम करने लगे।

वजन घटाने की सर्जरी कराई और फिर आया सच सामने

इसी दौरान मैं वेट लॉस सर्जरी की तैयारी कर रही थी। पूरी जिंदगी वजन से जूझी हूं और मुझे PCOS भी है। उन्होंने कभी मेरे लुक्स को लेकर मुझे बुरा महसूस नहीं कराया, लेकिन यह फैसला मैंने अपने स्वास्थ्य के लिए लिया था, उनके लिए नहीं। करीब एक साल की प्रक्रिया के बाद मेरी सर्जरी हुई। वह हर कदम पर मेरे साथ थे, मेरा हौसला बढ़ा रहे थे। सर्जरी के तीन हफ्ते बाद मेरा करीब 25 पाउंड वजन कम हो चुका था। तभी एक दिन उन्होंने मेरे लुक्स पर तारीफ करना शुरू किया, लेकिन साथ ही यह भी कहने लगे कि उन्हें डर है कि अब मैं “पतली और हॉट” होकर उन्हें छोड़ न दूं।

इसी बात पर हमने खुलकर बातचीत करने का फैसला किया। मैंने अपनी सबसे बड़ी चिंता उनसे कही कि कहीं ऐसा न हो कि वह मुझे अभी पसंद न करते हों, लेकिन दुबला होने के बाद करने लगें। और तभी उन्होंने वह बात कह दी जिसने मुझे तोड़कर रख दिया। उन्होंने कहा कि पूरे रिश्ते में वह कभी मुझसे शारीरिक रूप से आकर्षित ही नहीं थे।

टूटता हुआ भरोसा

एक महिला के लिए यह सुनना बेहद दर्दनाक होता है। उन्होंने कहा कि वह मुझसे बहुत प्यार करते हैं, मुझसे शादी करना चाहते हैं, मैं उनकी जिंदगी हूं, लेकिन शारीरिक आकर्षण कभी पूरी तरह नहीं रहा। उन्होंने माना कि हमारी खराब सेक्स लाइफ की यही एक बड़ी वजह थी और वह अपनी जरूरतें एडल्ट मूवी देखकर पूरी करते रहे, हालांकि उन्होंने कभी धोखा नहीं दिया। यह सुनकर मुझे घिन, धोखा और झूठ का एहसास हुआ। लगा जैसे हमारी सारी नजदीकियां नकली थीं। मेरी आत्म-विश्वास पूरी तरह टूट गई।

वह कहते हैं कि जैसे-जैसे मैं पतली हो जाऊंगी, उनका आकर्षण बढ़ेगा और वह इस पर काम करना चाहते हैं। लेकिन मेरे दिल में डर बैठ गया है कि अगर वजन घटने के बाद भी ढीली स्किन रही तो क्या तब भी वह मुझे पसंद करेंगे?सबसे ज्यादा दर्द इस बात का है कि उन्होंने इतने साल तक यह सच छिपाए रखा।

और पढ़ें: 'किस स्थिति में पति को पत्नी का त्याग कर देना चाहिए', जानें प्रेमानंद जी महाराज ने क्या कहा?

अब सवाल यही है…

मैं हमेशा ऐसा पति चाहती थी जो मुझ पर फिदा हो, न कि सिर्फ मुझे अपनी सबसे अच्छी दोस्त माने। हम हर पहलू में अच्छे हैं, लेकिन क्या बिना फिजिकल अट्रैक्शन के शादी चल सकती है? मेरी एक बेटी है, जो उन्हें पिता मानती है। मैं अपनी बेटी, अपनी जिंदगी और अपने भविष्य को लेकर उलझन में हूं। उनके बिना जिंदगी की कल्पना भी मुश्किल है, लेकिन पूरी जिंदगी बिना सेक्स और सच्ची नजदीकी के जीने का ख्याल भी डराता है। मैं पूरी तरह खो चुकी हूं। क्या ऐसे रिश्ते बच सकते हैं या मैं खुद को बहलाने की कोशिश कर रही हूं?

क्या है लोगों की राय

रेडिट पर इस स्टोरी पर लोगों ने काफी प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने लिखा कि तुम अभी 25 साल की हो, अपना वक्त ऐसे इंसान पर मत बर्बाद करो। तुम एक ऐसे इंसान को डिजर्व करती हो, जो तुम्हें प्यार और सम्मान के साथ रखें। वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, 'आप बहुत जवान हैं। आप अपनी जिंदगी की शुरुआत में हैं। अपने साथ ऐसा मत करो। अरे, अगर आप 60 साल के भी हैं, तो भी अपने साथ ऐसा मत करो। आपको अपनी जिंदगी किसी ऐसे इंसान के साथ शेयर करनी चाहिए जो आपको बिना किसी शर्त के प्यार करे, चुने और चाहे। ज्यादातर लोगों ने यही कहा है कि यहां पर समझौता ना करके उस इंसान को छोड़ दें।

इसे भी पढ़ें: प्यार, पैसा और करियर ...सब था, फिर भी 41 की उम्र में छोड़ गई पत्नी, वजह जान अलर्ट हो जाएंगे मर्द