सार
Rekha Untold Story: अमिताभ बच्चन से मोहब्बत, मुकेश अग्रवाल से शादी...फिर भी रेखा तन्हा रह गईं। जितनी उनकी पर्दे पर जिंदगी रंगीन थी, उतनी ही पर्सनल लाइफ में कॉम्प्लिकेटेड और इमोशनल रहा।
Rekha Untold Story: वो प्रेमिका बनीं, पत्नी भी बनीं...लेकिन मां नहीं बन पाई। 70 साल की रेखा आज भी अकेली और तन्हा हैं। हालांकि वो अपनी लाइफ को अपने हिसाब से जीना पसंद करती आई हैं। पर्दे पर खूबसूरत रोल निभाने वाली रेखा की निजी जिंदगी काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। अमिताभ बच्चन समेत कई एक्टर से इश्क फरमाने वाली अदाकारा ने बिज़नेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की थीं।
इस शादी को लेकर रेखा का एक अलग नजरिया था। सिमी गरेवाल के शो में रेखा ने पहली बार अपनी शादी को लेकर खुलकर बात की थी। जब सिमी ने पूछा, 'क्या ये अरेंज मैरिज थी?'रेखा ने जवाब दिया,'हां एक तरह से... ये प्यार नहीं था, ये तय था।'
‘असल में तो अजनबी से शादी की थी’
सिमी ने जब यह जानना चाहा कि क्या रेखा ने शादी से पहले सिर्फ एक बार मुकेश से मुलाकात की थी, तो रेखा ने पुष्टि की और कहा, 'सही बात है कि ...असल में तो अजनबी से शादी की थी।' जब सिमी ने कहा कि ये जोखिम था, जिस पर रेखा ने कहा कि ज़िंदगी ही एक जोखिम है। इसके साथ ही उन्होंने इसे किस्मत भी कहा। रेखा ने कहा कि ये उनका निजी चुनाव नहीं, बल्कि जीवन की एक अप्रत्याशित राह थी।
अरेंज मैरिज में इमोशनल चुनौतियां
वैसे तो अरेंज मैरेज (arranged marriage) में एक लड़की चीजों से समझौता कर लेती हैं। लेकिन जब रिश्ते की नींव ऑर्गेनिंक न हो तो अपेक्षाएं अस्वाभाविक हो सकती है। जब कल्पना और हकीकत के बीच की दूरी बढ़ती है, तो व्यक्ति खुद को अकेला महसूस करने लगता है।
अगर पति-पत्नी के बीच लाइफस्टाइल और इमोशनल जरूरतें जब मेल नहीं खातीं, तो शादी में इनसिक्योरिटी और अकेलापन घर कर सकता है। कई बार सामने वाला नए माहौल में खुद को फिट करने के लिए अपनी असल पहचान को दबा देता है। जिससे एंजाइटी, इमोशनल थकावट या डिप्रेशन हो जाती है।
जब रेखा ने खोया जीवनसाथी
रेखा बताती हैं कि मुकेश अग्रवाल की असमय मृत्यु ने रेखा को गहरे भावनात्मक आघात में डाल दिया। उन्होंने बताया कि वे शॉक, डिनायल, गिल्टी और आत्मतरस जैसी सभी इमोशन स्टेज से गुजरीं। उन्होंने बताया कि शुरुआत में लगा कि ये मेरे साथ नहीं हो सकता। फिर एक दौर आया जब खुद को दोष देने लगी , ‘मैंने क्या गलत किया?’समय के साथ उन्होंने ये समझा कि कुछ घटनाओं पर हमारा कोई नियंत्रण नहीं होता।
पति की अचानक मृत्यु से कैसे उबरें?
अचानक हुए नुकसान से उबरना आसान नहीं होता, खासकर जब शादी खुद भावनात्मक उलझनों से भरी हो। ऐसे में अपने दर्द को साझा करना ही पहला कदम है। प्रोफेशनल काउंसलिंग आपकी भावनाओं को समझने और स्वीकार करने में मदद कर सकती है।