दीपिका पादुकोण की बेटी दुआ सीखेगी नानी उज्जला के 5 अनमोल सबक?दीपिका पादुकोण की मां उज्जला ने उन्हें कई ज़रूरी जीवन सबक सिखाए हैं। अब दीपिका अपनी बेटी दुआ को भी यही सीख देंगी, जिसमें परिवार को प्राथमिकता, भावनात्मक मजबूती, अनुशासन, विनम्रता और महत्वाकांक्षा व मूल्यों के बीच संतुलन शामिल है।