Black Diary: देश भर में रिश्तों की डोर कमज़ोर पड़ती नज़र आ रही है। मलावनी में मासूम बच्ची से दुष्कर्म और हत्या, लखनऊ में प्रेमिका के इनकार पर आत्महत्या, राजस्थान में फर्जी शादियां, कानपुर में भांजे संग मिलकर पति की हत्या।

Relationship Crime: आज के समाज में अपराध सिर्फ़ सड़कों तक सीमित नहीं रह गया है, यह अब हमारे घरों, रिश्तों और भावनाओं में भी अपनी जड़ें जमा चुका है। रिश्तों की पवित्रता, भरोसे की बुनियाद और इंसानियत की आत्मा - सब कुछ धीरे-धीरे टूटता हुआ नज़र आ रहा है। देश के अलग-अलग हिस्सों से हाल ही में सामने आई घटनाओं ने न सिर्फ़ समाज को झकझोर कर रख दिया है, बल्कि हमें यह सोचने पर भी मजबूर कर दिया है कि हम किस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। ऐसे ही 5 सच्ची घटनाओं पर आधारित कुछ कहानियां हम लेकर आएं हैं।

मां और प्रेमी द्वारा मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म व हत्या - मलावनी

मुंबई के मलावनी इलाके से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली एक खौफनाक घटना सामने आई है। यहां एक 30 वर्षीय महिला और उसके 19 वर्षीय प्रेमी को ढाई साल की बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कल रात आरोपी ने आरोपी मां के सामने बच्ची से दुष्कर्म किया। लेकिन महिला बच्ची को बचाने नहीं आई। अस्पताल में डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। 

प्रेमिका के इनकार पर युवक की आत्महत्या – लखनऊ

21 वर्षीय अर्पित मंगलवार शाम को घर से थोड़ी दूर गाय-भैंस चराने गया था। वहां उसकी मुलाकात हर दिन की तरह अपनी शादीशुदा प्रेमिका से हुई। उसने उस पर पति को छोड़कर भाग जाने का दबाव बनाया। प्रेमिका के मना करने पर उसने प्रेमिका के कमरे में फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। लखनऊ की सरोजिनी नजर का यह मामला पूरे इलाके में आग की तरह फैल गया।

23 साल में 25 फर्जी शादियां – राजस्थान

राजस्थान से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सबको चौंका दिया है। 23 साल की उम्र में एक लड़की ने 25 शादियां की है। सवाई माधोपुर पुलिस की एक टीम ने 18 मई को मध्य प्रदेश के भोपाल जिले के शिव नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली अनुराधा को गिरफ्तार किया। मानटाउन थानाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि आरोपी महिला फर्जी शादी रचाकर कई लोगों से ठगी कर चुकी है। वह नकदी और मोबाइल फोन समेत कीमती सामान लेकर फरार हो जाती है।

भांजे से संबंध के चलते पति की हत्या – कानपुर

कानपुर में एक पत्नी ने अपने पति की हत्या कर दी और इसका आरोप पड़ोसी पर लगाया। इसका खुलासा करते हुए पुलिस ने पत्नी रीना के मोबाइल की जांच कराई, जिसमें पता चला कि महिला अपने पति के भतीजे सतीश से रोजाना 60 से 100 कॉल करती थी। इसके बाद पुलिस का शक गहराया और फिर दोनों को बुलाकर पूछताछ की गई, जिसमें पता चला कि चाची और भतीजे के बीच प्रेम संबंध थे। और महिला के पति को उनके अवैध संबंधों के बारे में पता चल गया था।

बेटी द्वारा मां की हत्या – लखनऊ

राजधानी लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र के सेमरा गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक नाबालिग बेटी पूजा (बदला हुआ नाम) ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी ही मां की बेरहमी से हत्या कर दी। मां के प्रेम प्रसंग का विरोध करने से नाराज बेटी ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। हत्या के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए लूट और दुष्कर्म की साजिश भी रची गई, लेकिन पुलिस ने चंद घंटों में ही इस सनसनीखेज हत्याकांड का पर्दाफाश कर दोनों नाबालिग आरोपियों को हिरासत में ले लिया। इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है। लोग कह रहे हैं कि एक लड़के की खातिर बेटी ने क्या-क्या कर डाला।