Divorce Celebrations Story: वैसे तो सोशल मीडिया पर तलाक के बाद लड़का या लड़की को जश्न मनाते देखा होगा, लेकिन यह खबर इसलिए खास है क्योंकि इसमें एक मां अपने बेटे के तलाक की खुशी मना रही है। मां ने बेटे को दूध से नहलाया और केक कटवाया। 

Divorce Story: शादी बड़े धूमधाम से होती है और कई दिनों तक इसका जश्न चलता है। पति-पत्नी एक-दूसरे का हाथ थामकर सात जन्मों तक साथ निभाने का वादा करते हैं। लेकिन कई रिश्ते इसी जन्म में टूट जाते हैं। तलाक के बाद कुछ लोगों की जिंदगी ऐसी हो जाती है, मानो सब कुछ खत्म हो गया हो। हालांकि, आज के दौर में लोग अब इसे एक नई शुरुआत की तरह सेलिब्रेट करने लगे हैं। सोशल मीडिया पर कभी कोई लड़की तलाक के बाद फोटोशूट करवाती नजर आती है, तो कभी कोई लड़का पार्टी करता दिखाई देता है। हाल ही में एक शख्स ने अपने तलाक को बेहद अनोखे अंदाज में सेलिब्रेट किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जहां कई लोग इस पर खुशी जाहिर कर रहे हैं, वहीं कुछ लड़कियां कमेंट कर रही हैं ,'लड़की बच गई ऐसे मम्मा बॉय से।'

बीरादर डीके (Biradar DK) के एक शख्स ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया। जिसमें वो तलाक का जश्न मनाता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो में सबसे पहले उसकी मां उसे दूध से स्नान कराती दिख रही हैं। इसके बाद वो जाकर नया कपड़ा और जूता पहनता है। फिर एक केक लाया जाता है, जिस पर हैप्पी डिवोर्स लिखा होता है। वो उसे काटता है।

'18 लाख रुपए देकर मिली आजादी'

इस वीडियो को शेयर करते हुए बीरादर डीके ने लिखा,' Please be happy and celebrate yourself, don’t be depressed. 120 ग्राम सोना और 18 लाख रुपये नकद दिया है। अब मैं सिंगल हूं, खुश हूं और आजाद हूं। मेरी जिंदगी, मेरे रूल्स। सिंगल और हैप्पी।'

View post on Instagram

सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। एक यूजर ने लिखा,'प्लीज दोबारा शादी मत करना, तुम्हारी मां ही तुम्हारा ध्यान रख लेंगी।' दूसरे यूजर ने लिखा,'खुश रहो भाई, कम से कम तुमने अपनी जिंदगी के लिए स्टैंड लिया। कई लोग समाज के डर से गलत रिश्ते में ही फंसे रहते हैं।' बीरादर के वीडियो को जहां लड़के पसंद कर रहे हैं और तलाक मिलने को लेकर बधाई दे रही हैं। वहीं फीमेल यूजर इसे देखकर नाराज है। एक फीमेल यूजर ने लिखा,' लड़की बच गई ऐसे मम्मा बॉय से।' वहीं एक ने लिखा,'Mumma's boy! अब उसके पास अच्छा स्थान है।' एक लड़की ने लिखा कि लड़की के लिए खुश है अब वो सुरक्षित है।

और पढ़ें: Grey Divorce Trend in India: ग्रे डिवोर्स क्या है? 50 की उम्र के बाद क्यों बढ़ रहे हैं तलाक?

तलाक के बाद खुश है शख्स

भारत में तलाक को लेकर समाज की सोच अब भी पारंपरिक और सीमित है। कई बार लोग तलाक के बाद शर्मिंदगी महसूस करते हैं या अवसाद में चले जाते हैं। मगर इस शख्स का नजरिया अलग था, उसने तलाक को नई शुरुआत के रूप में अपनाया और अपने परिवार, खासकर मां के साथ इसे सेलिब्रेट किया।

इसे भी पढ़ें: आमिर खान के दो तलाक पर सलमान खान ने खोला राज, क्यों बनती हैं पार्टनर के बीच दूरियां