First Move in A Relationship: अक्सर लड़कियां अपने दिल की बात इसलिए नहीं कह पातीं, क्योंकि समाज में यह धारणा है कि रिश्ते की शुरुआत हमेशा लड़के ही करते हैं। करीना की लव स्टोरी से आप सीख ले सकती हैं कि दिल की बात बताने में कोई शर्म की बात नहीं है।

Kareena Kapoor Shahid Kapoor Love Story:अक्सर रिश्तों में कहा जाता है कि पहला कदम पुरुष को उठाना चाहिए। लेकिन बॉलीवुड की एक प्यारी सी लव स्टोरी इस सोच को तोड़ देती है करीना कपूर और शाहिद कपूर की लव स्टोरी। एक समय था जब करीना और शाहिद को बी-टाउन का परफेक्ट कपल कहा जाता था। लेकिन इस रिश्ते की शुरुआत शाहिद ने नहीं बल्कि करीना ने की थी। कॉफी विद करण में करीना ने खुद बताया था कि कैसे वो शाहिद के पीछे 2 महीने तक पड़ी रही थीं।

पहला मैसेज, पहली कॉल सब करीना ने किया

करीना ने खुद बताया था कि 'शाहिद काफी शर्मीले थे और उन्होंने तो पहले दो महीने तक कोई रुचि ही नहीं दिखाई। मैं ही थी जो कॉल कर रही थी, मैसेज भेज रही थी, मिलने को कह रही थी। वो तो ध्यान ही नहीं दे रहा था।' अदाकारा की यह पहल किसी कमजोरी की नहीं, बल्कि भावनाओं के प्रति ईमानदारी की मिसाल थी।

'वो मेरी जिंदगी का बहुत खास हिस्सा हैं'

कॉपी विद करण के पहले सीजन में बेबो ने शाहिद को लेकर कहा था कि 'वो मेरी जिंदगी का बहुत-बहुत खास हिस्सा हैं। आप देख सकते हैं कि वो मेरे चेहरे पर मुस्कान ला देते हैं, मेरी आंखें चमकने लगती हैं... तो हां, वो स्पेशल हैं।' जब अदाकारा उनके प्यार में थी तो अपने इमोशन का इजहार करने में जरा भी हिचकिचाती नहीं थी।

रिश्तों से जुड़ी 3 बड़ी सीख इस कहानी से

1. प्यार में पहल करना सिर्फ लड़कों की जिम्मेदारी नहीं

रिश्ता दो लोगों का होता है और किसी एक के कदम बढ़ाने से ही वो शुरू होता है। करीना की तरह, अगर आप किसी को पसंद करते हैं, तो पहले मैसेज करने से झिझकें नहीं। बेहिचक अपने दिल की बात बोल दें। हालांकि ये जरूर देखें कि सामने वाले को आप में इंटररेस्ट है या नहीं।

2. शर्म को नहीं, सच्चाई को जगह दें

शाहिद जैसे लोग भी शर्मीले हो सकते हैं। कई बार सामने वाले को भी टाइम चाहिए होता है, और अगर आपके इमोशन सच्चे हैं, तो इंतजार और कोशिश मायने रखती है।

3. प्यार में ईगो नहीं, कनेक्शन जरूरी होता है

अगर करीना ने सोच लिया होता कि 'मैं लड़की हूं, मैं क्यों पहल करूं?' तो शायद यह खूबसूरत कहानी कभी शुरू ही नहीं होती। अगर आपके दिल में भी किसी के लिए प्यार है और वो भी आपकी तरफ थोड़ा आकर्षित है तो फिर आप प्रपोज कर सकती हैं।